20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कर्नाटक: छात्राओं के हिजाब विवाद (hijab row) में सामने आया घातक हथियारों का ‘कनेक्शन’

पांच में से तीन आरोपी भागने में सफल, दो गिरफ्तार

2 min read
Google source verification
panorama.jpg

demo pic

बेंगलूरु. कर्नाटक में छात्राओं के हिजाब पहनने का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। मुस्लिम छात्राओं के हिजाब पहनकर कॉलेज आने को लेकर मचे विवाद को लेकर एक ओर जहां सियासत हो रही है वहीं पुलिस ने कॉलेज के पास घातक हथियारों (lethal weapons) के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार उडुपी जिले के कुंडापुर में सरकारी पीयू कॉलेज के पास घातक हथियार लेकर जा रहे दो लोगों को गिरफ्तार किया है। मालूम हो कि कॉलेज में मुस्लिम छात्राओं के एक वर्ग ने परिसर में हिजाब पर प्रतिबंध लगाने के अधिकारियों के फैसले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था।

गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान अब्दुल मजीद (32) और रजब (41) के रूप में हुई है। दोनों आरोपी कुंडापुर के पास गांव गंगोली के रहने वाले हैं।

तीन मौके से भागने में सफल रहे

जिला पुलिस ने कहा कि पांच व्यक्ति घातक हथियार ले जा रहे थे। उनमें से तीन मौके से भागने में सफल रहे। कुंदापुर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है।
इस बीच, कुंडापुर में सरकारी पीयू कॉलेज और भंडारकर कॉलेज की कुछ छात्राओं ने अतिरिक्त उपायुक्त सदाशिव प्रभु को एक ज्ञापन सौंपकर उन्हें हिजाब पहनकर कक्षाओं के अंदर जाने की अनुमति देने का अनुरोध किया है।

कुमारस्वामी ने यह कहा

इस बीच, हिजाब विवाद पर अपना रुख साफ करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री और जनता दल-एस के नेता एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि इस विवाद को कुछ राजनीतिक संगठनों ने उकसाया है। उन स्कूलों और कॉलेजों में जहां छात्राएं पहले से ही हिजाब पहन रहीं थी, उन्हें ऐसा करना जारी रखने दें। लेकिन उन कॉलेजों में हिजाब पहनने की अनुमति न दें जहां इसे पहनने की मांग हाल ही में उठाई गई है।

मुस्लिम संगठन विवाद में शामिल

किसी संगठन का नाम लिए बिना उन्होंने कहा कि मुस्लिम समुदाय के कुछ छोटे राजनीतिक संगठन इस विवाद को हवा देने में शामिल हैं। ऐसे समय में जब अधिक से अधिक मुस्लिम महिलाएं शिक्षित हो रही हैं, ये लोग समस्याएं पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं।