20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शादी के मौके पर स्टाइलिश परी सी दिखी कंटेंट क्रिएटर आयशा महदी

एक लड़की का सपना होता है कि वह शादी के दिन कुछ अलग दिखाई दे। हालांकि, हर दुल्हन शादी के दिन अलग ही दिखती है, लेकिन फिर भी हर लड़की इस दिन कुछ न कुछ डिफरेंट करना चाहती है। कुछ ऐसी ही सोच थी फोब्र्स की लिस्ट में देश की टॉप ५० कंटेंट क्रिएटर्स में से एक आयशा महदी की।

2 min read
Google source verification
शादी के मौके पर स्टाइलिश परी सी दिखी कंटेंट क्रिएटर आयशा महदी

शादी के मौके पर स्टाइलिश परी सी दिखी कंटेंट क्रिएटर आयशा महदी

एक लड़की का सपना होता है कि वह शादी के दिन कुछ अलग दिखाई दे। हालांकि, हर दुल्हन शादी के दिन अलग ही दिखती है, लेकिन फिर भी हर लड़की इस दिन कुछ न कुछ डिफरेंट करना चाहती है। कुछ ऐसी ही सोच थी फोब्र्स की लिस्ट में देश की टॉप ५० कंटेंट क्रिएटर्स में से एक आयशा महदी की। वे इस दिन को स्पेशल बनाना चाहती थी और लोगों को स्टाइल ज्ञान देने वाली लड़की खुद को सिर से पांव तक कुछ अलग तरह से स्टाइल करना चाहती थी। अपने इस स्पेशल दिन पर डिजाइनर द्वारा बनाए गए लहंगे नहीं पहनना चाहती थी। २९ नवंबर को दिल्ली के छतरपुर स्थित लग्जरी फार्म हाउस में सम्पन्न हुई यह शादी हर तरह से डिफरेंट थी। चाहे वह सजावट हो, फूड हो या दुल्हन के कपड़े। आयशा महदी बताती हैं कि आज कल सब यही कर रहे है मेरे लिए डिज़ाइनर कपड़े होना ये ज़रूरी नहीं हैं और साथ ही मुझको कुछ अलग करना था, जो मेरी शादी मैं मुझसे इमोशनेली भी जुड़ा हो।साथ ही क्यों ना ख़ुद के लिए डिज़ाइन वा स्टाइल किया ऑउटफिट बना के अपनी योग्यता को भी दिखाया जाए।
मैं अपने आउटफिट वा ज्वैलरी से लेकर मेकअप तक में खुद को स्टाइल करना चाहती थी। इसलिए, मैंने अपने लहंगे को मुरादाबाद की फेमस गोल्ड एम्ब्रायडरी के लिए वहाँ जाकर ख़ुद फ्लोरल डिज़ाइन किए हुए और सोने के धागे की कढ़ाई वाले लहंगे को बनवाने का फैसला किया। काफ़ी खोजबीन और जद्दोजहद के बाद मुरादाबाद में कशीदाकारी, कपड़े और तमाम छोटी-छोटी चीज़ों के चयन के लिए मुझे एक जगह मिली। इस सुंदर स्वारोवस्की और सफेद और सोने में कढ़ाई से बने लहंगा बनवाया था, स्वारोवस्की पत्थरों को महारानी हार के साथ जोड़ा गया था ताकि यह सुरुचिपूर्ण और न्यूनतम रहे जो मेरे व्यक्तित्व के अनुरूप हो।

इसमें वह किसी परी से कम नहीं लग रही थीं। आइवरी रंग के लहंगे की ख़ूबसूरती को बढ़ाने और लुक को पूरा करने के लिए आयशा ने इसे रानी हार के साथ पेयर किया। इसके साथ ही समोकी आईज और न्यूड मैकअप आयशा पर शानदार लग रहा था। जो की कंप्लीट ब्राइडल लुक दे रहा था। इसके अलावा, साहिल और आयशा के आइवरी और गोल्डन आउटफि़ट्स काफ़ी अदभुत लग रहे थे। परी और राजकुमार से दिख दुल्हन आयशा महदी और दुल्हे साहिल गुलाटी को देख कर हर कोई एक ही बात कहता नजर आ रहा था 'रब ने बना दी जोड़ी।Ó वहीं, शादी के वेन्यू को सजाने की सारी तैयारियां आयशा और उनके पति साहिल ने वेडिंग प्लानर्स के साथ मिलकर की थी। शादी की सफेद कलर की थीम और उत्तमदर्ज़े की व्यवस्था उन दोनों की पर्सनैलिटी व टेस्ट को झलका रहा था। शादी में कई तरह के खाने शामिल थे, जिसमें भारतीय के अलावा अरबी, चीनी, जापानी और थाई खाना शामिल था। शादी समारोह के दौरान एक-एक मेहमान का इस तरह ख्याल रखा गया कि उन्हें किसी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े.