16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CAA: इस बड़े नेता ने दिया विवादास्पद बयान, बोले पुुलिस की वर्दी में थे आरएसएस के लोग

Citizenship Amendment Act 2019: पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि मेंगलूरु में नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act 2019) के विरोध प्रदर्शन के आरएसएस के लोग शायद पुलिस की वर्दी पहने हुए थे।

less than 1 minute read
Google source verification
इस बड़े नेता ने दिया विवादास्पद बयान, बोले पुुलिस की वर्दी में थे आरएसएस के लोग

इस बड़े नेता ने दिया विवादास्पद बयान, बोले पुुलिस की वर्दी में थे आरएसएस के लोग

बेंगलूरु. पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के विरोध प्रदर्शन के दौरान मेंगलूरु में पुलिस की फायरिंग में मारे गए शख्स के परिजनों से मुलाकात की। बाद में एक संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि आरएसएस के लोग शायद पुलिस की वर्दी पहने हुए थे। उन्हें अब निकाल दिया गया होगा लेकिन मुझे इसके बारे में पता नहीं है।

कुमारस्वामी ने कहा कि उनकी पार्टी इस मुद्दे को छोडऩे वाली नहीं है। बहुत सारे ऐसे वीडियो हैं जो वायरल हो चुके हैं। बता दें कि तटीय शहर मेंगलूरु में नागरिकता कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के हिंसक होने के बाद हुई पुलिस फायरिंग में दो प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई थी। जिसके बाद वहां पर राजनेताओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था।

रविवार को सरकार ने हिंसा में मारे गए दोनों लोगों के परिजनों के लिए 10-10 लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की। प्रशासन की ओर से कहा गया है कि प्रदर्शन पर काबू पाने के लिए पुलिस ने फायरिंग की थी।