
Scientists claim that second wave of corona may peak in india by mid april
बेंगलूरु. कर्नाटक में शनिवार को कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या 4373 रही। वहीं, चौबीस घंटे में 19 संक्रमितों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार शनिवार को 1959 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं।
बेंगलूरु शहरी जिले में शनिवार को नए मामलों की संख्या 3002 रही। जबकि 1052 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। बेंगलूरु शहरी जिले में अभी तक कोरोना संक्रमण के कारण 4641 मरीजों की मौत हो चुकी है।
कोरोना संक्रमण के नए मामले कहां और कितने
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार शनिवार को बागलकोट में 8, बेल्लारी जिले में 23, बेलगावी जिले में 30 नए मरीज मिले हैं। वहीं बेंगलूरु ग्रामीण जिले में 54, बीदर में 172, चामराजनगर जिले में 18, चिकबल्लापुर जिले में 13, चिकमगलूर में 36, चित्रदुर्गा जिले में 14, दक्षिण कन्नड जिले में 83, दावणगेरे में 29, धारवाड़ जिले में 39, गदग जिले में 9, हासन में 59, हावेरी जिले में 4, कलबुर्गी जिले में 151, कोडगू जिले में 11, कोलार जिले में 37, कोप्पल जिले में 32, मंड्या जिले में 36 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है।
मैसूरु में 171 नए संक्रमित
इसी तरह मैसूरु जिले में 171, रायचूर जिले में 19, रामनगर में 7, शिवमोग्गा में 36, तुमकूरु में 167, उडुपी जिले में 53, उत्तर कन्नड़ जिले में 29, विजयपुर में 18, यादगिरी में 13 नए लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।
Published on:
03 Apr 2021 06:54 pm
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
