
कोरोना : कर्नाटक में टीपीआर तीन फीसदी के पार
कोविड टेस्ट पॉजिटिविटी दर (टीपीआर) तीन फीसदी के पार हो गया। बीते एक सप्ताह का औसत टीपीआर 2.28 फीसदी रहा है।
प्रदेश में मंगलवार को कोविड के 594 नए मरीज मिले जबकि 400 लोग संक्रमण मुक्त हुए। अब तक संक्रमित कुल 39,57,343 लोगों में से 39,13,353 लोगों ने कोरोना वायरस को मात दी है। प्रदेश में अब कोविड के 3,882 उपचाराधीन मरीज हैं। प्रदेश में मंगलवार को टीपीआर 3.14 फीसदी रहा।
98 फीसदी नए संक्रमित बेंगलूरु से
बेंगलूरु शहर में मामले बढऩे का सिलसिला जारी है। 594 में से 582 मरीज अकेले बेंगलूरु शहर में मिले हैं। इसके साथ ही उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 3,738 हो गई है। अब तक संक्रमित कुल 17,92,722 लोगों में से 17,72,019 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।
स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश में गत 24 घंटे में 7,133 रैपिड एंटीजन और 11,750 आरटी-पीसीआर जांच सहित कुल 18,883 नए सैंपल जांचे। मंगलवार को 46,711 लोगों का टीकाकरण हुआ।
मामलों के अनुपात में नहीं बढ़ी टेस्टिंग
कर्नाटक सहित देश के कुछ राज्यों में कोविड के मामले बढऩे के बावजूद इसी अनुपात में टेस्टिंग नहीं बढ़ सकी है। मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के रोजाना 30 हजार टेस्टिंग करने के निर्देश के एक माह बाद भी स्वास्थ्य विभाग इससे काफी दूर है।
माइक्रोबॉयोलोजिस्ट डॉ. स्नेहा एच. एस. के अनुसार वर्तमान में अधिकांश परीक्षण मुख्य रूप से यात्रा उद्देश्यों के लिए किए जा रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए परीक्षण आवश्यकताओं को समाप्त करने पर टेस्टिंग के और कम होने की उम्मीद है। दैनिक जांच कराने वालों में करीब 10 फीसदी ही कोविड के लक्षण वाले हैं। हालांकि, हालिया उछाल काफी पेचीदा है। मृत्यु दर काफी कम है, जो राहत की बात है।
Updated on:
14 Jun 2022 10:09 pm
Published on:
14 Jun 2022 10:06 pm
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
