29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रकाश राज भी जुटे समाजसेवा में

लॉकडाउन के दौरान प्रकाश राज फाउंडेशन 25 दिन से समाज के जरूरतमंदों के लिए खाद्यान्न के पैकेट वितरित करवा रहा है। हालांकि मेरी वित्तीय स्थिति उतनी अच्छी नहीं है लेकिन इसके बावजूद ऋण लेकर भी मैं इस सामाजिक दायित्व को निभाउंगा। अभिनेता प्रकाशराज ने सोशल मीडिया पर जारी संदेश में यह बात कही है।

less than 1 minute read
Google source verification
प्रकाश राज भी जुटे समाजसेवा में

प्रकाश राज भी जुटे समाजसेवा में

बेंगलूरु. उन्होंने कहा है कि कमाने के लिए जिंदगी के कई पल शेष है ऐसे में इस विषम स्थिति में किसी के काम आने से बेहतर सेवा और कोई नहीं हो सकती। कोरोना वायरस जैसी आपदा ने हमें समाज के प्रति संवेदनशील होने का मौका प्रदान किया है।प्रकाश राज ने उनकी संस्था में कार्यरत कर्मचारियों को दो माह के वेतन का अग्रिम भुगतान किया है।

संदलवुड के जूनियर आर्टिस्ट तथा विभिन्न एसोसिएशन के सदस्यों को भी उनके फाउंडेशन की ओर से सहायता दी जा रही है।

तीन लाख 70 हजार रुपए की शराब बरामद

बेलगावी. उद्यमबाग पुलिस ने सोमवार को सब्जियां तथा अनाज ले जा रहे एक टेम्पो से 3 लाख 70 हजार रुपए की शराब बरामद की है। इस मामले में पुलिस ने मंजूनाथ पाटिल तथा सुभाष को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपी गोवा से शराब की बोतलें लेकर बेलगावी पहुंचे थे। शराब की बोतलों को अनाज तथा सब्जियों के बीच छिपाकर रखा गया था। चैकपोस्ट पर जांच के दौरान यह मामला उजागर हुआ।