बेंगलूरु. कर्नाटक में विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान होते ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने भाजपा सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि आज से भाजपा सरकार की उलटी गिनती शुरू हो गई है। उन्होंने यह भी दावा किया कि भाजपा को चुनाव में 60-65 से अधिक सीटें नहीं आएंगी जबकि कांग्रेस को बहुमत मिलेगा। भाजपा नेताओं से बातचीत करने के आरोप पर उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता कांग्रेस में शामिल होने के लिए लालायित हैं।