13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देश का पहला निजी स्पेस यूजियम हैदराबाद में स्थापित

अत्याधुनिक रॉकेट के अलावा वैज्ञानिक मिशनों के मॉडल प्रदर्शित फिलहाल 24 चीजें म्यूजियम में प्रदर्शित

less than 1 minute read
Google source verification
bangalore news

देश का पहला निजी स्पेस यूजियम हैदराबाद में स्थापित

बेंगलूरु. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) की साझेदारी में बीएम बिरला साइंस सेंटर ने देश का पहला निजी स्पेस म्यूजियम हैदराबाद में स्थापित किया है। बिड़ला पुरातत्व और सांस्कृतिक अनुसंधान संस्थान (बीएसीआरआइ) के गोल्डन जुबली के अवसर पर इस म्यूजियम की स्थापना की गई।

इसरो ने कहा है कि म्यूजियम में इसरो द्वारा विकसित प्रक्षेपण यान जीएसएलवी, जीएसएलवी मार्क-3 और पीएसएलवी के अलावा देश के पहले चंद्र मिशन चंद्रयान-1, मार्स आर्बिटर मिशन मंगलयान, पहले संचार उपग्रह एप्पल, देश के पहले उपग्रह आर्यभट्ट, भास्कर, रोहिणी आरएस-1 के अलावा अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन 9 (आइएसएस) के मॉडल प्रदर्शित किए गए हैं। फिलहाल 24 चीजें म्यूजियम में प्रदर्शित की गई हैं। म्यूजियम की स्थापना का उद्देश्य युवा प्रतिभाओं को विज्ञान के लिए प्रेरित करना है।

मानव मिशन पर अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी अगले वर्ष
मानव अंतरिक्ष मिशन गगनयान की तैयारियों में जुटा इसरो अगले वर्ष 2020 में 22-24 जनवरी के बीच मानव अंतरिक्ष उड़ान कार्यक्रम पर एक अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन करेगा। यह संगोष्ठी बेंगलूरु में ही आयोजित होगी। इसके लिए इसरो ने एस्ट्रोनॉटिकल सोसायटी ऑफ इंडिया (एएसआइ) और इंटरनेशनल एकेडमी ऑफ एस्ट्रोनॉटिक्स (आइएए) के साथ एक करार किया है।

बेंगलूरु में खुला आइएए का कार्यालय
इंटरनेशनल एकेडमी ऑफ एस्ट्रोनॉटिक्स (आइएए) के एक सहायक कार्यालय की स्थापना बेंगलूरु में हुई है। इसका उद्घाटन इसरो अध्यक्ष के.शिवन और आइएए के महासचिव डॉ जीन मिशेल कंटेट ने संयुक्त रूप से किया। यह कार्यालय आइएए के सभी सम्मेलनों के आयोजन की जिम्मेदारी निभाएगा।

उद्घाटन के अवसर पर यूआर राव उपग्रह केंद्र के निदेशक पी. कुन्हीकृष्णन, मानव अंतरिक्ष उड़ान केंद्र के निदेशक उन्नीकृष्णन नायर, मानव मिशन की निदेशक वीआर ललिताम्बिका और सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र, श्रीहरिकोटा के निदेशक ए.राजा राजन उपस्थित थे।