17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना : कर्नाटक में अब 14000 से कम एक्टिव मामले

- 1141 संक्रमित, 1136 डिस्चार्ज, 14 की मौत

less than 1 minute read
Google source verification
कोरोना : कर्नाटक में अब 14000 से कम एक्टिव मामले

बेंगलूरु. कर्नाटक (Karnataka) में मंगलवार को कोविड के 1,141 नए मरीजों की पुष्टि हुई जबकि 1,136 मरीज स्वस्थ हुए। प्रदेश में अब तक संक्रमित 9,11,382 लोगों में से 8,85,341 लोगों ने कोरोना को मात दी है। 13,993 मरीजों का उपचार जारी है। प्रदेश में कोविड से कुल 12,029 मरीजों की मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग ने इनमें से 14 मौतों की पुष्टि मंगलवार को की।

बेंगलूरु में 101 सहित प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों के आइसीयू (ICU) में 216 मरीजों का उपचार जारी है। प्रदेश में बीते 24 घंटे में पॉजिटिविटी दर (Positivity Rate) 1.19 फीसदी और केस फेटालिटी दर (Case Fatality Rate) 1.22 फीसदी रही।

राज्य में रिकवरी दर (Recovery Rate) 97.14 फीसदी और मृत्यु दर (Death Rate) 1.31 फीसदी है।

स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश में गत 24 घंटे में 13,427 रैपिड एंटीजन (Rapid Antigen) और 82,281 आरटी-पीसीआर (RT-PCR) जांच सहित कुल 95,708 सैंपल जांचे।

60 फीसदी नए मरीज बेंगलूरु से
1,141 नए मरीजों में से 60.12 फीसदी यानी 686 मरीज बेंगलूरु शहरी जिले से हैं। यहां अब तक संक्रमित 3,83,816 लोगों में से 3,70,387 लोगों ने कोरोना वायरस को मात दी है। 9,148 मरीज उपचाराधीन हैं। कोविड से 4,280 मरीजों की मौत हुई है। इनमें से आठ मौतों की पुष्टि मंगलवार को हुई। बेंगलूरु शहर में रिकवरी दर 96.50 फीसदी और मृत्यु दर 1.11 फीसदी है।

मैसूरु जिले में 67, चिकबल्लापुर जिले में 58, तुमकूरु जिले में 47, और दक्षिण कन्नड़ जिले में 46 नए मामले सामने आए हैं।