हनीट्रैप : आईएएस बनने के बाद युवक से शादी करने का झांसा, नहाते समय वीडियो बनाया, 39 लाख ठगे
महिला गिरफ्तार.. जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. आनंद कुमार ने दी जानकारी..साइबर क्राइम के मामलों में रिकवरी की
विजयपुर. जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. एच.डी. आनंद कुमार ने कहा है कि विजयपुर जिले के विभिन्न थानों की पुलिस ने हनीट्रेप, साइबर क्राइम तथा हत्या के मामलों को संबंधित जांच कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। वे विजयपुर में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि चार मामलों की जांच के लिए विजयपुर एएसपी शंकर मारिहाळ के मार्गदर्शन में विविध दल गठित किए गए थे। इन दलों ने प्रकरणों का समाधान कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
एक मामले में विवाह करने का झांसा देकर हनीट्रेप कर 39 लाख 04,870 रुपए के धोखाधड़ी के मामले में सीईएन पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया। एक अन्य मामलों में सीईएन थाना पुलिस ने डीसीआरबी डीवाईएस्पी जे.एस. नैमगौडर के मार्गदर्शन में सीपीआई रमेश अवजी के नेतृत्व में विविध आनलाइन धोखाधडी के प्रकरणों का निपटारा कर संबंधित लोगों के खातों में वापस पैसा जमा किया है।
ऑनलाइन फ्रॉड में 26 लाख रुपए से अधिक की रिकवरी
सीईएन थाने में दर्ज हुए कुल छह प्रकरणों में 8 लाख 66,303 रुपए धोखाधडी को संबंधित पुलिस ने मामले की जांच कर न्यायालय के आदेश अनुसार कुल 6 लाख 22,383 रुपए संबंधितों के बैंक खातों में वापस जमा करवाए गए हैं।
इसी थाने में दाखिल हुए कुल 15 विभिन्न प्रकरणों में कुल 24 लाख 94,493 रुपए धोखाधडी को संबंधित पुलिस ने जांच कर कुल 20 लाख 60,077 रुपए राशि जब्त कर प्रकरण का निपटारा होने के बाद शिकायतकर्ताओं के बैंक खातों में वापस जमा करवाए जाएंगे। इतना ही नहीं साइबर क्राइम में उडाए गए केवल एक घंटे में सिधे थाने को आकर शिकायत दर्ज करवाने वाले छह जने शिकायतकर्ताओं के बैंक खातों में कुल 5,55,499 रुपए उनके बैंक खातों में वापस जमा करवाए गए हैं। सीईएन पुलिस थाने में पिछले तीन माह में कुल 27 प्रकरण दर्ज हुए हैं। उडाए गए 40,91,794 रुपए में कुल 32,32,959 रुपए शिकायतकर्ताओं को लौटाए गए हैं।
उन्होंने कहा कि विजयपुर जिले के ङ्क्षसदगी पट्टण के केएसआरटीसी बस डिपो के बगल में हुए महिला की हत्या के मामले का निपटारा किया है। इस मामले की इंडी डीवाईएसपी चन्द्रकांत नंदरेड्डी, सीपीआई रवि उक्कुंद, पीएसआई सोमेश गेज्जी के नेतृत्व वाले दल ने जांच कर यादगिरी जिला यड्रावी तालुक के कोंडगूळी मूल का आरोपी सुरेश मल्लप्पा नायकोडी को गिरफ्तार किया।
इस अवसर पर एएसपी शंकर मारिहाळ, डीवाईएसपी सिद्धेश्वर, सीपीआई रमेश अवजी आदि उपस्थित थे।
पति के साथ की साजिश, कार और बाइक खरीदी, जुर्म कबूला
हनीट्रैप प्रकरण में विजयपुर जिले के ङ्क्षसदगी तालुक के बगलूर ग्राम के परमेश्वर नानागौडा हिप्परगी नामक को फेसबुक में पहचान कर हासन जिले के चन्नरायपट्टण तालुक के दासरहल्ली गांव की महिला मंजुला के.आर. स्वामी ने अपना मोबाइल फोन युवक को दिया था। वाट््सएप से चैट करते हुए महिला ने कहा था कि वह आईएएस पास किया है। कुछ ही दिनों में वह जिलाधिकारी बन जाएगी बाद में तुझसे ही विवाह करूंगी कह कर युवक को झूठा भरोसा दिलाया था।
बाद में युवक के नहाते समय का वडियो बनाकर उसका स्क्रीन शॉट भेज कर ब्लैकमेल कर 39 लाख 4 हजार 870 रुपए फेडरल बैंक खाते में जमा करवाकर धोखा दिया था। इस बारे में जांच करने वाले सीईएन सीपीआई रमेश अवजी नेतृत्व वाले जांच दल ने तकनीकी सबूतों का संग्रह कर आरोपी महिला मंजुला के.आर. का गांव दासरहल्ली ग्राम जाकर उससे पूछताछ की। महिला ने जुर्म कबूल करते हुए कहा कि उसने और उसके पति स्वामी ने मिलकर एसा साजिश रच कर युवक को धोखा दिया है। उन पैसों से एक कार तथा एक बाइक खरीदने की बात कही है। उसी गांव में दो मंजिला मकान निर्माण कर पति के संग स्वामी फाइनेंस के नाम पर पैंसों का लेन-देन करने की बात कही।
कार-बाइक जब्त, बैंक खात सीज
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा है। धोखे के पैंसों में खरीदे गए कार और बाइक तथा मोबाइल फोन पुलिस ने जब्त कर लिया। महिला का बैंक खाता भी सीज किया है। उसमें बचे 6 लाख रुपए जब्त किए गए हैं।
Hindi News / Bangalore / हनीट्रैप : आईएएस बनने के बाद युवक से शादी करने का झांसा, नहाते समय वीडियो बनाया, 39 लाख ठगे