18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गेल गैस कनेक्शन के नाम पर साइबर ठगी

उसने राशि का भुगतान करने के लिए एक ऑनलाइन लिंक भेजा।

less than 1 minute read
Google source verification

-खाते से 69 हजार से ज्यादा उड़ाए

बेंगलूरु.

साइबर अपराधी Cyber ​​criminals अब गैस कनेक्शन gas connection के नाम पर भी लोगों को निशाना बना रहे हैं।

इस ठगी के शिकार शहर Bengaluru के जय किशन बजाज ने एचएसआर लेआउट साइबर क्राइम ब्रांच पुलिस थाने Cyber Crime Branch Police Station को दी गई शिकायत में बताया कि 28 मार्च को शाम करीब साढ़े तीन बजे उनके मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से कॉल आया। मोबाइल नंबर की डीपी पर गेल कंपनी Gail Company का लोगो लगा हुआ था। फोन करने वाले ने अपना परिचय गेल गैस कंपनी से नितिन कुमार के रूप में दिया।

उसने गैस कनेक्शन के लिए एक फॉर्म भरने को कहा। फिर उसने एक अन्य व्हाट्सएप नंबर Whatsapp Number से मैसेज कर एपीके एप पर फॉर्म भर जमा करने के लिए कहा।

प्रोसेसिंग शुल्क के लिए 5 रुपए ऑनलाइन जमा Online Payment करने थे। फिर उसने राशि का भुगतान करने के लिए एक ऑनलाइन लिंक भेजा। बजाज ने भुगतान के लिए इस लिंक पर अपना एसबीआइ क्रेडिट कार्ड credit card विवरण भर दिया। उन्हें बताया गया कि इस कार्ड से भुगतान नहीं हो सका और उन्हें दूसरे कार्ड debit card से भुगतान करना होगा। इसलिए, उन्होंने डीसीबी बैंक के डेबिट कार्ड का विवरण भरा।कुछ ही समय में ठग उनके दोनों खातों bank account से तीन बार में कुल 69,495 रुपए उड़ा ले गए।

बजाज के अनुसार ठगों ने उनके दोनों कार्ड हैक कर लिए और उनके खाते से उड़ाए गए पैसे का इस्तेमाल ई-कॉमर्स E-commerce कंपनियों से खरीददारी के लिए किया। बजाज ने पुलिस से इस साइबर अपराध की शिकायत दर्ज कर जांच करने और राशि की वसूली की अपील की है।