18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बांध भरने पर निकाली शोभायात्रा

यूथ ग्रुप मंड्या की ओर से आयोजन

2 min read
Google source verification
KRS Dam

बांध भरने पर निकाली शोभायात्रा

मण्ड्या. अच्छे मानसून और केआरएस बांध भरने की खुशी में यूथ ग्रुप मंड्या की ओर से सोमवार को कावेरी माता की प्रतिमा वाहन में रखकर शहर में शोभायात्रा निकाली और लोगों को मिठाई बांटकर खुशी मनाई। अध्यक्ष अनिल आनंद ने बताया कि 124 महिलाओं को चूडिय़ों के साथ ब्लाउज पीस शगुन के तौर पर वितरित किए।
विद्यार्थियों को किया गणवेश वितरित
मण्ड्या. शेटहल्ली स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में डॉ राजकुमार युवा संघ की ओर से सोमवार को 58 विद्यार्थियों को जूते-मौजे, गणवेश वितरित किए। प्रधानाचार्य शेखर, प्रकाश कुमार, इरेगौड़ा, लिंगे गौड़ा आदि सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
पौधे रोपे : मद्दूर तहसील के रगनाथपुरा गांव में आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीणों ने पंचायत भवन परिसर, अस्पताल परिसर, दूध डेयरी परिसर में विभिन्न प्रजातियों के 45 पौधे लगाए। राजू गौड़ा, व नागेद्रा गौड़ा, तमान्ना आदि ग्रामीणों ने भाग लिया।
अनर्थकारी दोषों का करें त्याग
मैसूरु. कुंथुनाथ जैन संघ इटकेगुड़ के तत्वावधान में राजस्थान विष्णु समाज भवन में जैनाचार्य विजय रत्नसेन सूरीश्वर ने धर्मसभा में कहा कि अध्यात्म के विकास के लिए सर्वप्रथम अनर्थकारी दोषों का त्याग अत्यंत आवश्यक है।
उन्होंने कहा कि जब तक हम संसार में हैं, तब तक छोटे मोटे, थोड़े बहुत दोष तो रहेंगे ही, परंतु अपना लक्ष्य तो सर्वदोषों से मुक्त बनने का ही होना चाहिए।
आचार्य ने कहा कि मानव जीवन का लक्ष्य अध्यात्म साधना से सर्वगुणों की प्राप्ति ही है। अध्यात्म की सर्वोच्च भूमिका तक पहुंचने के लिए सबसे पहले दोषों को छोडऩा जरूरी है। इसके बिना हमारी अध्यात्मिक विकास यात्रा शिखर को नहीं छू सकेगी। बुधवार को भगवान महावीर स्वामी कल्याण निमित्त एकासना का आयोजन होगा।
स्वच्छता रैली निकाली
मंड्या. ग्रामीण व नगर ट्रस्ट ने स्वच्छता रैली निकाली। रैली में लोग स्वच्छता के प्रति जागरूकता संदेश लिखी तख्तियां थामे हुए थे। प्रवक्ता सतीश कुमार ने बताया कि लोगों को अपने घरों के आसपास वातावरण साफ सुथरा रखना चाहिए।

महिषी आयोग रिपोर्ट लागू कराने 27 को प्रदर्शन
मैसूरु. डाक्टर सरोजिनी महिषी आयोग की रिपोर्ट लागू करने की मांग पर कदंब सेना 27 जुलाई को जिलाधिकारी कार्यालय के सामने प्रदर्शन करेगी। संगठन के बी. रमेश ने कहा कि महिषी समिति ने कन्नड़ और कन्नड़वासियों के पक्ष में रिपोर्ट सौंपी थी। इसमें निजी संस्थानों में कन्नड़वासियों को रोजगार देने की सिफारिश की गई है। पिछली सरकार के कार्यकाल में संशोधित रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा गया था लेकिन वे भी इसे लागू नहीं कर पाए। जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन किए जाएंगे। अध्यक्ष महादेवस्वामी और प्रदेश उपाध्यक्ष उम्मादहल्ली नागेश भी मौजूद थे।