
बस ने बाइक को टक्कर मारी, सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मौत
बेंगलूरु. के.आर. पुरम यातायात पुलिस थाना क्षेत्र में बुधवार को बीएमटीसी की एक बस ने बाइक को टक्कर मार दी, हादसे में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मंौतहो गई। पुलिस के अनुसार बाणसवाड़ी के कल्याण नगर निवासी नोमान नौशाद (24) एक निजी कंपनी में काम करता था।
वह बुधवार सुबह बाइक पर काम के लिए निकला था। बी नारायणपुर के बस स्टाप के पास तेज गति में आई बस ने पीछे से बाइक को टक्कर मार दी। नोमान नौशाद की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। चालक बस को वहीं छोड़ कर फरार हो गया। पुलिस चालक की तलाश कर रही है।
चलती ट्रेन से उतरने में असवाधानी से गिरे आइटी पेशेवर की मौत
बेंगलूरु. शहर के कार्मेलरम रेलवे स्टेशन पर एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर चलती ट्रेन से असावधानी पूर्वक उतरते वक्त घायल हो गया, जिससे उसकी मौत हो गई। उसके पिता को भी चोटें आई हैं।
पुलिस के अनुसार केरल के पलक्कड जिले निवासी विक्रम विजय (26) बेंगलूरु स्थित एक आइटी कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर काम करता था। वह एचएसआर लेआउट में रहता था। इसके पिता विजयन चक्किंगल सेवानिवृत्त तकनीशियन हैं। वह सोमवार रात केरल जाने के लिए कार्मेलरम रेलवे स्टेशन पुत्र विक्रम के साथ आए थे।
उसने माता-पिता को ट्रेन में बैठाया और हैप्पी जर्नी कह कर चलती ट्रेन से असावधानी पूर्वक उतरा, जिससे प्लेटफार्म और कोच के बीच फंस कर कुचला गया। उसके पिता विजयन दरवाजे के पास ही थे और विक्रम को बचाने के प्रयास में वे भी गिर पड़े। विजयन की पत्नी उदय कुमारी ने सहायता के लिए शोर मचाया। चेन खींचकर ट्रेन रोकी गई। विजयन को एचएएल की निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Published on:
21 Dec 2018 01:07 am
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
