
file photo
बेंगलूरु. मुख्यमंत्री बीएस येडियूरप्पा ने शनिवार को कहा कि नोवेल कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए राज्य में लॉकडाउन बढ़ाने के संबंध में कोई निर्णय नहीं लिया गया है।
हालांकि, मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार मौजूदा लॉकडाउन की समाप्ति से दो दिन पहले 5 जून को लॉकडाउन बढ़ाने के बारे में सोचेगी।
मालूम हो कि राज्य में सात जून की सुबह छह बजे तक के लिए लॉकडाउन लागू किया गया है।
शनिवार को ही गृहमंत्री बसवराज बोम्मई ने संकेत दिए कि कोविड के मामलों पर नियंत्रण के लिए केन्द्र के निर्देशानुसार पाबंदी जून के अंत तक बढ़ाई जा सकती है। इस मामले पर चर्चा के बाद मुख्यमंत्री निर्णय लेंगे।
बोम्मई ने कहा कि हमने 7 जून तक लॉकडाउन की घोषणा की है और इसे पूरी तरह से लागू किया जाएगा। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कहा है कि 30 जून तक पाबंदियां जारी रखनी चाहिए।
पाबंदियों को जारी रखने का निर्देश
बता दें कि केंद्र ने गुरुवार को राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को कोविड-19 दिशानिर्देशों को 30 जून तक जारी रखने का निर्देश दिया था और उन्हें ज्यादा संक्रमण वाले जिलों में जांच तेज करने के लिए कहा था।
Published on:
29 May 2021 05:08 pm
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
