20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जैन समाज का प्रतिनिधि मंंडल कटील से मिला

सम्मेदशिखर को पर्यटन स्थल का विरोध

less than 1 minute read
Google source verification
जैन समाज का प्रतिनिधि मंंडल कटील से मिला

जैन समाज का प्रतिनिधि मंंडल कटील से मिला

बेंगलूरु. समस्त जैन समाज के चारों संप्रदाय के पदाधिकारियों व जैन युवा संगठन के अध्यक्ष ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नलिन कुमार कटिल से मुलाकात कर झारखंड सरकार द्वारा पर्यटन स्थल के रूप में घोषित सम्मेद शिखर विषय पर चर्चा की। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार प्रकट करते हुए सरकार से इस मुद्दे पर और गंभीर होकर इस भूमि को शाश्वत तीर्थ की घोषणा करने की मांग की। जैन युवा संगठन के अध्यक्ष दिनेश खिवेसरा ने सम्मेद शिखर के महत्व के बारे में जानकारी दी।ऑल इंडिया श्वेतांबर स्थानकवासी जैन कांफ्रेंस कर्नाटक प्रांत के अध्यक्ष पुखराज मेहता ने सम्मेद शिखर को तीर्थ के रूप में ही रहने का अनुरोध किया। यह भूमि जैनियों के 20 तीर्थंकर भगवान के मोक्ष कल्याणक भूमि सम्मेद शिखरजी है। इसे शाश्वत तीर्थ की घोषणा करने की मांग की। प्रकाश मांडोत ने भी तीर्थ की विशेषता से अवगत कराया। इस अवसर पर रमेश दक, मुकेश बाबेल, अजीत जैन, कैलाश पोरवाड़, संजय बागरेचा मौजूद रहे।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नलिन कटील ने जैन समाज के द्वारा हो रहे कार्यों की सराहना की। उन्होंने संपूर्ण जैन समाज से अपील की आप शांत एवं धैर्य धारण करें जैन समाज सभ्य समाज है एवं जैन समाज की मांग को केंद्र ने ध्यान रखा और आप की मांग को केंद्र सरकार तक पहुंचने का काम हमारा है।