17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाराष्ट्र के बाद कर्नाटक में भी मस्जिदों में लाउडस्पीकर पर प्रतिबंध की मांग

श्रीराम सेना ने कहा, लाउडस्पीकर नहीं हटे तो भजन बजाएंगे

less than 1 minute read
Google source verification
loudspeaker_in_mosque.jpg

बेंगलूरु. महाराष्ट्र में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे (Maharashtra Navnirman Sena chief Raj Thackeray) की ओर से मस्जिदों में तेज आवाज में लाउडस्पीकर (loudspeakers at mosques) से अजान के विरोध में अब कर्नाटक में भी कुछ संगठन सुर मिलाने लगे हैं। राज्य में हलाल मांस विरोधी अभियान के बाद बजरंग दल और श्रीराम सेना ने अब मस्जिदों में लाउडस्पीकर पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे का समर्थन करते हुए उन्होंने चेतावनी दी कि वे मस्जिदों में लाउडस्पीकर से अजान के विरोध में सुबह 5 बजे भजन बजाएंगे।

मालूम हो कि राज ठाकरे ने शनिवार को मस्जिदों के लाउडस्पीकर बंद करने की मांग की थी और उसके विरोध में मस्जिदों के बाहर हनुमान चालीसा बजाने की चेतावनी दी थी।
एक वीडियो संदेश में श्रीराम सेना के संयोजक प्रमोद मुतालिक ने कहा कि हिंदू संगठन मांग कर रहे हैं कि मस्जिदों पर लाउडस्पीकर पर प्रतिबंध लगाया जाए और ध्वनि प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश को लागू किया जाए। उन्होंने आरोप लगाया कि इस संबंध में श्रीराम सेना ने संबंधित अधिकारियों से गुहार लगाई थी लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। मुतालिक ने कहा कि सरकार को मस्जिद प्रबंधन को लाउडस्पीकर का इस्तेमाल नहीं करने का निर्देश देना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने प्रतिदिन रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है। मुतालिक ने कहा कि आदेश यह भी कहता है कि स्कूलों और अस्पतालों जैसे क्षेत्रों में लाउडस्पीकर का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए, लेकिन मस्जिद प्रबंधन द्वारा उस आदेश का उल्लंघन किया जा रहा है। अगर मस्जिदों से लाउडस्पीकर नहीं हटाए गए तो हम हर सुबह भजन बजाएंगे।