16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

समस्या समाधान की मांग को लेकर प्रदर्शन

वार्ड संख्या 66 के नए गब्बूर व शरण नगर के निवासियों ने समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर शनिवार को महानगर निगम परिसर में प्रदर्शन किया।

2 min read
Google source verification
समस्या समाधान की मांग को लेकर प्रदर्शन

समस्या समाधान की मांग को लेकर प्रदर्शन

हुब्बल्ली. वार्ड संख्या 66 के नए गब्बूर व शरण नगर के निवासियों ने समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर शनिवार को महानगर निगम परिसर में प्रदर्शन किया। इसके बाद महापौर सुधीर सर्राफ को ज्ञापन सौंपा। क्रांतिवीर संगोल्ली रायण्णा हितरक्षणा वेदिके के बैनर तले स्थानीय निवासियों ने प्रदर्शन किया। ज्ञापन में कहा कि शहर का 1, 2 तथा तीसरा क्रास रोड पूरी तरह खराब हो चुका है।


गड्ढों से भरी इस सडक़ के एक किनारे पर नाली का गलत निर्माण किया गया है, जिससे बारिश में बहने वाला सारा पानी सडक़ पर ही कीचड़ के रूप में पसर गया है। सफाई एक सपना बन कर रह गई है। नया गब्बूर तथा शरण नगर की अव्यवस्था के बारे में कोई पूछने वाला ही नहीं है। इस के चलते तुरन्त सुविधा उपलब्ध करने की कार्रवाई करनी चाहिए।

मादक पदार्थ रोकथाम के लिए पुलिस प्रतिबद्ध
हुब्बल्ली. हुब्बल्ली-धारवाड़ महानगर पुलिस आयुक्त एमएन नागराज ने कहा है कि महानगर में मादक पदार्थों का इस्तेमाल रोकना बड़ी चुनौती है। इस पर लगाम कसने के लिए पुलिस पूरी तरह प्रतिबध्द है।


शहर के नेहरू स्टेडियम में शनिवार को मादक पदार्थ दुरुपयोग तथा दुष्परिणामों के बारे में आयोजित जनजागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने के बाद आयुक्त नागराज ने कहा कि आज अपराधिक गतिविधियां हर कहीं बिना किसी रोक-टोक के चल रही हैं। इसमें भी महानगर के कार्यक्षेत्र में मादक वस्तुओं का परिवहन तथा दुरुपयोग बढ़ रहा है। यह अपराध है, इससे केवल दूर रहना ही नहीं इसके व्यसनियों से भी दूर रहना चाहिए। इस बारे में जनता को समझाने की सामाजिक जिम्मेदारी जनता पर भी है।


कन्नड़ साहित्य परिषद धारवाड़ के जिलाध्यक्ष डॉ. लिंगराज अंगडी ने कहा कि युवाओं को मादक पदार्थ, गुटखा, तंबाकू जैसी बुरी लतों का शिकार नहीं होकर अपना अच्छा भविष्य बनाना चाहिए। इस देश की संपत्ति युवा व विद्यार्थी हैं इसे कभी नहीं भूलना चाहिए। काडसिध्देश्वर कला महाविद्यालय के व्याख्याता डॉ. नागराज, विद्यार्थी तथा पुलिस अधिकारियों ने रैली में भाग लिया।