17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जैनोत्थान योजनाओं को बजट में शामिल करने की मांग

जीतो केकेजी जोन के अध्यक्ष प्रवीण बाफना के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने कर्नाटक अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष यू. निसार अहमद से मुलाकात कर राज्य के बजट में जैनोत्थान से जुड़ी योजनाओं के लिए प्रावधान किए जाने की मांग की। बाफना ने अनुरोध किया जैन विकास निगम गठन की बात मुख्यमंत्री तक पहुंचाएं। साथ […]

less than 1 minute read
Google source verification

जीतो केकेजी जोन के अध्यक्ष प्रवीण बाफना के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने कर्नाटक अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष यू. निसार अहमद से मुलाकात कर राज्य के बजट में जैनोत्थान से जुड़ी योजनाओं के लिए प्रावधान किए जाने की मांग की।

बाफना ने अनुरोध किया जैन विकास निगम गठन की बात मुख्यमंत्री तक पहुंचाएं। साथ ही निगम के लिए 200 करोड़ रुपए का बजट प्रावधान भी रखा जाए। जोन महामंत्री दिलीप जैन ने कर्नाटक के 1500 से 2000 वर्ष पुराने जैन तीर्थ व मंदिर पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का अनुरोध किया। जोन के अल्पसंख्यक योजना संयोजक सिद्धार्थ बोहरा ने जैन विद्यार्थियों के लिए अलग से हॉस्टल, जैन समाज के युवाओं के कौशल विकास हेतु सामुदायिक भवन, पैदल विहारी धर्म गुरुओं के लिए विहार धाम, जैन उद्योगपतियों के लिए औद्योगिक जमीन आवंटन में आरक्षण एवं प्रत्येक जिले की अल्पसंख्यक समितियों में जैन समाज के प्रतिनिधियों की नियुक्ति जैसी लंबित मांगों को पूर्ण कराने की मांग की। निसार अहमद ने सभी मांगों को सरकार तक पहुंचाकर उसे पूरा करने का अनुरोध करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर जीतो केकेजी जोन कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश जैन, सीएफई योजना संयोजक नितिन प्रकाश कटारिया आदि मौजूद थे।