
मैसूरु. राम मंदिर निर्माण के आंदोलन में शामिल दो कारसेवकों की गिरफ्तारी के विरोध में भारतीय जनता पार्टी की ओर से राज्यव्यापी प्रदर्शन के तहत गांधी चौक पर कर्नाटक की सत्तासीन कांग्रेस सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर धरना दिया गया। इस मौके पर विधायक टीएस श्रीवत्स ने कहा कि 31 साल पहले अयोध्या श्रीराम मंदिर निर्माण से संबधित आंदोलन में शामिल रहे दो कारसेवकों की गिरफ्तारी मुख्यमंत्री सिद्धरामय्या के आदेश पर हुई है। 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है। राज्य सरकार दुर्भावनावश अनावश्यक कार्यवाही कर ओछी राजनीति कर रही है। पूर्व विधायक एल.नागेन्द्र ने कहा कि कहा कि हम सब कार्यकर्ता भी कारसेवक हैं, हमें भी गिरफ्तार किया जाना चाहिए। हमने भी अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए संघर्ष किया था। धरने में सिद्धराजू, शिवकुमार, पूर्व सांसद विजयशंकर,ग्रामीण जिला अध्यक्ष मंगला सोमशेखर,जिला महासचिव सोमसुंदर,वनीश, गिरिधर और जिला सह-प्रवक्ता डॉ. के.वसंत कुमार,महिला मोर्चा अध्यक्ष हेमलता नंदीश और मंजुला, श्रीनिवास गौड़ा,केबल महेश, महेश राज सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Published on:
03 Jan 2024 06:31 pm
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
