
डा.अश्वथनारायण ने जिलाधिकारियों को कोरोना रोकथाम के निर्देश दिए
बेंगलूरु
चिक्कबलापुर जिले के गौरीबिदनूर कस्बे में कोरोना वायरस संक्रमण के 5 नए प्रकरण सामने आने के मद्देनजर उपमुख्यमंत्री व जिला प्रभारी मंत्री डा. सी.एन. अश्वथनारायण ने शनिवार को चिक्कबलापुर की जिलाधिकारी आर.लता व रामनगर की जिलाधिकारी डा. एम.एस. अर्चना के साथ विडियो कान्फ्रेंस करके कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी ली और जिलों में लाकडाउन को सख्ती से लागू करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए।
इस दौरान उन्होंने कोरोना की रोकथाम के कदमों,संक्रमितों का पता लगाने, उनका उपचार करने, अस्पतालों में चिकित्सकीय उपकरणों की उपलब्धता, आपूर्ति तथा क्वारंटाईन की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने एन- 95 मास्क,थ्री लेयर मास्क, चिकित्सकों के लिए सुरक्षा किट की तत्काल आपूर्ति करने के अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले में डायलेसिस तथा केैन्सर को रोगियों को अस्पताल आने जाने व उपचार करवाने में किसी तरह की असुविधा नहीं होने देने के लिए आवश्यक कदम उठाने को कहा।
उन्होंने बताया कि अगले दो दिनों में चिक्कबलापुर जिले को 10 वेंटीलेटरों की आपूर्ति कर दी आएगी। जिले में उत्पादित तरकारी की बाजार में समुचित आपूर्ति करने तथा किसानों व आम जन को आवस्यक वस्तुओं की किसिी तरह की किल्लत नहीं होने के लिए कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने चिक्कबलापुर के अधिक कोरोना संक्रमण वाली अलीपुर का दौरा करने व वहां पर तमाम एहतियाती कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गौरीबिदनूर में अधिक सतर्कता बरतने की आवश्यकता है लिहाजा इस कस्बे को पुरी तरह बंद करनेके लिए कड़े खधम उठाए जाने चाहिए।
अधिकारियों ने मंत्री को बताया कि उन्होंने चिक्कबलापुर में 33 कमरों वाले छात्रावास को क्वारंटाईन केन्द्र में परिवर्तित कर दिया है। इसी तरह वार्ड स्तर पर व्हाट्स अप समूहों का गठन किया है लोगों को आवश्यक सामान की आपूर्ति की जा रही है। निराश्रितों को कल्याण मंटप में आश्रय देकर उनके लिए भोजन की व्यवस्था की गई है। मंत्री ने कहा कि लोगों के बीच सामाजिक अंतर बनाकर रखना परम आवश्यक है।
उन्होंने ग्राम स्तर पर टास्क फोर्स समूहों का गठन करके स्थानीय लोगों के यात्रा इतिहास, स्वास्थ्य की जानकारी एकत्रित करने व्यवस्था करने को कहा।इसी तरह उन्होंने आईसीयू के बारे में कर्र्मचारियों को आवश्यक प्रशिक्षण देने के भी निर्देश दिए। रामनगर की जिलाधिकारी ने मंत्री को बताया कि रेशम कोकून की खरीद व बिक्री प्रक्रिया सुचारू रूप से चल रही है और आगे भी किसानों को किसी तरह की परेशानी नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने बताया कि रेलवे स्टेशन पर रहने वाले निराश्रितों व भिखारियों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई है।
Published on:
28 Mar 2020 09:27 pm
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
