13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सफलता के लिए नई तकनीक के साथ हुनर का विकास करें: मेहता

जीतो महिलाओं के जेबीएन रेफरल मीट का आयोजन

less than 1 minute read
Google source verification
jito_north.jpeg

बेंगलूरु. जीतो बेंगलूरु नॉर्थ की महिला विंग की ओर से राजाजीनगर स्थित कार्यालय में अध्यक्ष बिंदु रायसोनी के नेतृत्व में महिला उद्यमियों के लिये जेबीएन रेफरल मीट का आयोजन किया गया। आयोजन में सीमा मेहता ने महिलाओं को घर की जिम्मेदारी के साथ सामंजस्य बैठाते हुए उद्योग में आगे बढ़ने के गुर बताये। उन्होंने कहा कि एक घरेलू कामकाजी महिला को इसके लिये अनेकों समस्याओं का सामना करना पड़ता है। जब भी अपने कार्य की प्रस्तुति देनी हो तो तैयारी एकदम दमदार होनी चाहिए तथा अपने कार्य की विशेषताओं को उजागर कर उसकी खूबियों और उपलब्धियों के साथ प्रस्तुत करना सीखें। नई तकनीक के साथ अपने हुनर को आगे बढ़ाते हुए आर्थिक सुदृढ़ता की ओर कदम बढ़ायें।

जय बाफ़ना ने व्यवसाय करते हुए गुडविल पर ध्यान देने पर जोर दिया। पीपीटी के ज़रिए समझाते हुए कहा कि सदा सकारात्मक मानसिक दृष्टिकोण बनाएं। अपनी नेतृत्व क्षमता का विकास करें, अपने व्यवसाय की प्रधानता के साथ नेटवर्क बढ़ाएं।

जीतो बेंगलूरू नॉर्थ के उपाध्यक्ष सिद्धार्थ बोहरा के अनुसार इस रेफ़रल मीट में सदस्यों ने मंच पर तीस-तीस सेकेंड में अपने व्यवसाय की प्रस्तुति दी और उन्हें बिज़नेस मिलना भी शुरू हो गया। कार्यक्रम संयोजिका सुष्मिता सेठिया ने संचालन किया व जेबीएन सदस्यता हेतु नियमों की जानकारी दी तथा प्रशिक्षक जय बाफ़ना का परिचय दिया। सह-संयोजिका तनुजा मेहता ने तकनीकी कार्यभार सम्भाला।सहमंत्री भाविका कोठारी ने प्रशिक्षक का परिचय दिया।इस अवसर पर उपाध्यक्ष लक्ष्मी बाफ़ना व रेश्मा पुनमिया, सहमंत्री पिंकी मेहता कार्यसमिति सदस्य सुमन रांका आदि उपस्थित थे। अध्यक्ष बिन्दु रायसोनी ने स्वागत किया। महामंत्री सुमन वेदमुथा ने धन्यवाद दिया।