
चिकपेट, मामूलपेट क्षेत्र में निर्माण कार्य तेज
बेंगलूरु. बृहद बेंगलूरु महानगरपालिका (बीबीएमपी) के प्रशासक गौरव गुप्ता, आयुक्त एन.मंजुनाथ प्रसाद ने शुक्रवार को एवेन्यू रोड और चिकपेट इलाके चल रहे विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। पिछले सप्ताह दोनों अधिकारियों ने सांसद पी सी मोहन के साथ चिकपेट, एवेन्यू रोड, कॉटनपेट, मामूलपेट सुल्तान पेट क्षेत्रों का दौरा कर बीबीएमपी, बीडब्लूएसएसबी, स्मार्ट सिटी विभाग के जुड़े अधिकारियों को कई निर्देश दिए थे।
समीक्षा बैठक में दोनों अधिकारियों ने चिकपेट क्षेत्र जारी कार्यों की प्रगति और निर्देशों पर कार्रवाई के बारे में संबंधित अधिकारियों से जानकारी ली। साथ ही समय पर काम पूरा करने को लेकर निर्देश भी दिए। इस दौरान प्रशासक ने बेंगलूरु पेयजल आपूर्ति तथा मल-जल निस्तारण बोर्ड (बीडब्लूएसएसबी) के अधिकारियों को जहां पर पाइप लाइन बिछाने के लिए सड़कें खोदी गई हैं, वहां पाइप लाइन बिछाने के पश्चात पूर्ववत गुणवत्ता पूर्ण सड़क का निर्माण करने के निर्देश दिए।
सुल्तान पेट में सड़कों के निर्माण का कार्य एक सप्ताह में पूरा करने को कहा।इस दौरान बीडब्लूएसएसबी को एवेन्यू रोड तथा आस-पास के क्षेत्रों में बिछाई गई पाइप लाइन का नक्शा बीबीएमपी को सौंपने के साथ इस क्षेत्र के मैनहोल की नियमित अंतराल पर सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस क्षेत्र में मैनहोल भर जाने के कारण मल-जल सड़कों पर फैलने की शिकायतें मिली हैं। सभी नालों की सफाई के निर्देश दिए गए। बारिश के दौरान जिन इलाकों में पानी भरता है उन्हें चिन्हित कर इस समस्या का स्थायी समाधान करने के निर्देश दिए गए हैं।
बीबीएमपी आयुक्त मंजुनाथ प्रसाद ने कहा कि बीबीएमपी, बीडब्लूएसएसबी तथा अन्य विभागों के स्थानीय अधिकारियों को नियमित अंतराल पर बैठकें आयोजित कर प्रशासनिक समन्वय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ में यहां पर चल रहे विभिन्न विकास कार्य निर्धारित समय पर पूरा करने के लिए इन कार्यों पर लगातार निगरानी की आवश्यकता है। व्यस्ततम एवेन्यू रोड का स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत कायाकल्प किया जा रहा है लेकिन यातायात अधिक होने के कारण यह कार्य मंथर गति से चल रहा है।
यह कार्य निर्धारित समय पर पूरा करना एक चुनौती है। वैकल्पिक मार्ग का इस्तेमाल कर इस सड़क से यातायात घटाया जाएगा।बैठक में बीबीएमपी पश्चिम संभाग के विशेष आयुक्त बसवराज, सह आयुक्त चिदानंद, मुख्य अभियंता एमआर वेंकटेश, बीडब्लूएसएसबी के अभियंता बीसी गंगाधर, बेंगलूरु स्मार्ट सिटी योजना के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।
Published on:
06 Dec 2020 05:31 am
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
