मैसूरु. सर्व राजस्थानी समाज की ओर से एक शाम गो माता के नाम भजन संध्या का आयोजन राजस्थान के नेवरा गांव स्थित श्रीबालाजी धूणी के सेवक किसन राजगुरू के सान्निध्य में भुगतगली में रखा गया। भजन कलाकार राजू कुमावत ने गणेश वंदना से धर्मसभा का शुभारंभ किया।
इस्कॉन के संत जनों ने हरे रामा हरे कृष्णा का जाप कराया। धर्म सभा में संत पूरनाथ जसनाथी ने राजस्थानी मायड़ भाषा में भजनों की प्रस्तुत दी। संत ने भारत भूमि को साधु- संतों, सिद्ध पुरुषों, तपस्वियों तथा शूरवीरों की भूमि बताया। धर्मसभा में भक्तों ने नेवरा गांव स्थित हनुमान गोसाई गो सेवा संस्थान में संरक्षित गायों के चारे-पानी की व्यवस्था के लिए बढ-चढ कर आर्थिक सहयोग दिया। भजनों का दौर देर रात तक चलता रहा।