बेंगलूरु. अभ्युदय अंतरराष्ट्रीय संस्था की ओर से सदाशिवनगर में डॉ भारती बंधु एवं डॉ. नवीनचंद लोहनी के स्वागत में एक शाम कबीर के नाम का आयोजन किया गया।
कबीर भजन और वाद्य यंत्रों से सजी सुमधुर संगीत संध्या में डॉ भारती बंधु के गायन को सुनकर सब मंत्रमुग्ध होकर झूम उठे। डॉ भारती ने कहा कि आज के समाज में कबीर को पढ़ने से अधिक उनकी शिक्षाओं को जीना बहुत
आवश्यक है।