
माता रानी के भजनों पर झूमे भक्त
बेंगलूरु. शिवशक्ति जागरण समिति की ओर से जेपीनगर स्थित रजिस्ट्रार ऑफिस के पास सौदमनी कल्याण मंडप में रविवार को माता रानी के जागरण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में गायक शुभम शर्मा, नैनीताल एवं शिल्पी कौशिक, मुरादाबाद ने मातारानी के भजनों की मनमोहक प्रस्तुतियों से समां बांध दिया। भक्तों ने जमकर आनन्द लिया। शुभम ने पंजाबी भजन मेला मैया दा... की प्रस्तुति दी, जिस पर भक्त झूम उठे।
इससे पहले दोपहर 1 बजे समिति के सदस्य परिवार द्वारा पूजा की गई एवं मातारानी की अखण्ड ज्योत प्रज्वलित की गई। मुख्य अतिथि विधायक एम कृष्णप्पा ने भी दर्शन लाभ लिया। समिति द्वारा मेहमान कलाकारों का चुनड़ी भेंट कर सम्मान किया गया। समिति के चेयरमैन बिजयचंद पांडेय, अध्यक्ष त्रिगुणानंद पांडेय, राजकपूर पांडेय, अमरेश शुक्ला, सभाजीत जायसवाल, पंकज पांडेय व युवा मंच के सदस्यों ने भजन संध्या को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। पं. रामाकांत मिश्रा ने पूजन करवाया।
डांडिया नृत्य की धूम
बेंगलूरु. मारवाड़ी युवा मंच, स्टार्स बेंगलूरु की ओर से शनिवार शाम को राजाजीनगर में आयोजित डांडिया नाइट में १९ राज्यों से आए सदस्यों व परिजनों ने भरपूर डांडिया नृत्य का आनंद लिया।
कार्यक्रम संचालक डॉ अभिषेक मोदी एवं उनकी टीम के साथ पूरा मंच परिवार झूम उठा, जिससे माहौल गरबामय हो उठा। जैसे-जैसे कार्यक्रम आगे बढ़ता रहा वैसे-वैसे लोगों का उत्साह चरम पर पहुंचता गया। डांडिया गीत पर बच्चे, महिलाएं व युगल घंटों थिरकते रहे।
बेस्ट कपल डांस एवं ड्रेस, बेस्ट मेल डांस एवं ड्रेस, बेस्ट फिमेल डांस एवं ड्रेस, बेस्ट किड्स डांस एवं ड्रेस प्रतियोगिता भी रखी गई। निर्णायक व मुख्य अतिथि मंच के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रवि सिंघानिया रहे। सभी विजेताओं को गिफ्ट प्रदान किए गए। मां दुर्गा की आरती कर सुख-शांति के लिए मंगलकामना की गई। स्टार्स अध्यक्ष सौरभ जवनपुरिया ने स्वागत किया। सचिव राज गिरिया ने नवरात्र पर्व की बधाई देते हुए सभी को धन्यवाद दिया।
गरबा में रम रहे युवा
मंड्या. केआरपेट में राजस्थानी समाज की ओर से आयोजित डांडिया नृत्य में बड़ी संख्या में युवक-युवतियां, महिलाएं व पुरुष हिन्दी व गुजराती गीतों पर जमकर गरबा नृत्य कर रहे हैं। समाज के अध्यक्ष खीमाराम पटेल ने बताया कि गरबा स्थल को आकर्षक रोशनी व फूलों से सजाया गया है। नवरात्रि के अंतिम दिन एक शाम माता चामुंडेश्वरी के नाम जागरण होगा। इसी तरह विवेकानंद लेआउट स्थित सीरवी समाज, आइमाता बडेर में भी महिलाओं का गरबा नृत्य चल रहा है।
गरबा में झूमी महिलाएं
बेंगलूरु. दिगम्बर जैन महिला समिति के तत्वावधान में एटा गार्डन में गरबा नृत्य का आयोजन किया गया। इसमें समिति सदस्यों ने आकर्षक वेशभूषा में नृत्य किया और विविध जायकेदार व्यंजनों का आनंद लिया।
Published on:
15 Oct 2018 01:54 am
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
