31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डीएच शंकरमूर्ति की सेवाएं सराहनीय: बसवराज होरट्टी

शंकरमूर्ति ने विप में सदन का नेता, नेता प्रतिपक्ष समेत कई दायित्व निभाए

2 min read
Google source verification
DH

डीएच शंकरमूर्ति की सेवाएं सराहनीय: बसवराज होरट्टी

198 8 में शिक्षक क्षेत्र से विधान परिषद के लिए चयनित शंकमूर्ति ने शिक्षकों की कई समस्याओं के समाधान के लिए जो योगदान दिया है

बेंगलूरु. विकाससौधा में शनिवार को आयोजित समारोह में विधान परिषद के पूर्व सभापति डी.एच.शंकरमूर्ति को राज्य सरकार की ओर से विदाई दी गई। समारोह में अस्थायी सभापति बसवराज होरट्टी ने शंकरमूर्ति की सराहना करते हुए कहा कि शंकरमूर्ति ने अनुशासन के साथ सदन की कार्यवाही सुनिश्चित कर सत्तासीन तथा विपक्ष के सदस्यों के साथ न्याय किया था।

आज कल शंकरमूर्ति जैसे सरल तथा सज्जन राजनेता विरल होते जा रहें है। शंकरमूर्ति ने विप में सदन का नेता, नेता प्रतिपक्ष समेत कई दायित्व निभाएं है। 198 8 में शिक्षक क्षेत्र से विधान परिषद के लिए चयनित शंकमूर्ति ने शिक्षकों की कई समस्याओं के समाधान के लिए जो योगदान दिया है वह अविस्मरणीय है।

पूर्व सभापति शंकरमूर्ति ने सभापति पद के 8 वर्ष के कार्यकाल के दौरान उनको सहयोग देनेवालों को धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने सभापति पद के कार्यकाल के दौरान अपने दायित्व के साथ न्याय करने का हरसंभव प्रयास किया है। समारोह में कानून तथा संसदीय मामलों के मंत्री कृष्णबैरेगौड़ा, पूर्व सभापति प्रो.बी.के.चंद्रशेखर उपस्थित थे। समारोह मे पूर्व सभापति शंकरमूर्ति तथा उनकी पत्नी को विधान परिषद सचिवालय की ओर से स्मृतिचिन्ह के साथ सम्मानित किया गया।

-------

प्रभावी वक्तृव शैली के गुर सिखाए
मैसूरु. राजुल बहु मंडल के तत्वावधान में जेसीआई मैसूरु रॉयल सिटी एवं स्थानकवासी जैन युवा संगठन के समन्वय में आयोजित चार दिवसीय इफेक्टिव पब्लिक स्पीकिंग कोर्स संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि स्थानकवासी जैन संघ के अध्यक्ष डॉ कैलाश चंद बोहरा व शिक्षण संघ अध्यक्ष बुधमल बाघमार रहे। अध्यक्षता जेसीआई मैसूरु रॉयल सिटी के अध्यक्ष गौरव जैन ने की।

आंचल देसरला ने अतिथि परिचय दिया। जेसीआई जोन-14 के अध्यक्ष विकास गुगलिया मुख्य प्रशिक्षक, महावीर गादिया, दीपक बोहरा सहप्रशिक्षक रहे। 35 प्रतिभागियों को गुर सिखाए और प्रमाण पत्र दिए। बहु मंडल अध्यक्ष उगम बाई खाबिया, मंत्री ललिता गन्ना, युवा संगठन अध्यक्ष राजन बाघमार आदि पदाधिकारी उपस्थित थे।

Story Loader