
सुमतिनाथ जिनालय में ध्वजारोहण
मैसूरु. सुमतिनाथ जैन श्वेतांबर मूर्ति पूजक संघ के तत्वावधान में सुमतिनाथ जिनालय में 91वीं ध्वजारोहण का कार्यक्रम उल्लास के साथ हुआ। नितेश गुरु, रूपेश गुरु, जयेन्द्र गुरु के सान्निध्य में सर्व महिला मंडल की ओर से सत्तर भेदीपूजा पढ़ाई गई। लाभार्थी परिवार पुखराज जुहारमल वरदरिया की ओर से धर्म ध्वजा चढ़ाई गई। ध्वजा के बाद मंगल दीपक प्रज्ज्वलित किया गया। शाम को हीरा मोती जडि़त आंगी की गई। इस अवसर पर सुमतिनाथ संघ के अध्यक्ष अशोक भाई दांतेवाडिय़ा, सचिव भैरुमल राठौड़, कोषाध्यक्ष मंगलचंद पोरवाल, ट्रस्टी बाबूलाल मुणोत, मांगीलाल गोवाणी, हंसराज पगारिया, रमेश कटारिया, विमल भेसवाड़ा,चम्पालाल वाणीगोता, ताराचंद बांदामूथा, कांतिलाल पोरवाल, शांतिलाल श्रीश्रीमाल, नगराज राठौड़ उपस्थित थे।
रामनगर में प्रस्तावित बालाजी मंदिर के लिए 15 एकड़ भूमि का आवंटन
बेंगलूरु. तिरुमला तिरुपति देवस्थान (टीटीडी) की ओर से रामनगर में प्रस्तावित बालाजी मंदिर तथा कल्याण मंडप के लिए राज्य सरकार ने 15 एकड़ भूमि आवंटित करने का फैसला किया है। इसके अलावा तिरुमला तथा तिरुपति में 26 करोड़ की लागत से कर्नाटक धर्मशाला का निर्माण किया जाएगा।
शुक्रवार को आवासीय कार्यालय कृष्णा में देवस्थान विभाग मंत्री पीटी परमेश्वर नायक के साथ वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक में मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने इस आवंटन को मंजूरी प्रदान की। इसके अलावा चन्नरायपट्टण के निकट स्थित केंगल आंजनेया मंदिर के उन्नयन के लिए 21 करोड़ रुपए का आवंटन किया गया है।
लोक निर्माण विभाग की ओर से मलै महादेश्वर पहाड़ी स्थित मंदिर की संपर्क सड़क तथा सीढिय़ों के उन्नयन की योजना को 40 करोड़ रुपए आवंटित किए गए। मलै महादेश्वर विकास प्राधिकरण की ओर से यह योजना लागू की जाएगी। मडकुतोरे मल्लिकार्जुन मंदिर के उन्नयन की 24 करोड़ रुपए लागत की योजना को मंजूरी दी गई। तलकाडु मंदिर के परिसर में मूलभूत सुविधाओं के उन्नयन की रूपरेखा तैयार करने के लिए जिला प्रशासन को सूचित किया गया है। इस बैठक में लोकनिर्माण मंत्री एचडी रेवण्णा उपस्थित थे।
Published on:
07 Jun 2019 11:58 pm
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
