12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

विकलांग, पूर्व सैनिक भी खोल सकेंगे राशन दुकान

बेंगलूरु के पालिका की सीमा में 120 सरकारी राशन दुकानें चल रही हैं

2 min read
Google source verification
PDS

बेंगलूरु. खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री यू.टी.खादर ने कहा कि अब विकलांगों, पूर्व सैनिकों, किन्नरों और महिला सेल्फ हेल्प गु्रप को भी सरकारी राशन दुकान खोलने की मंजूरी दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि बेंगलूरु के पालिका की सीमा में 120 सरकारी राशन दुकानें चल रही हैं। इनका लायसेंस रद्द कर नए सरे से और कुछ दिशा-निर्देश के साथ लायसेंस दिया जाएगा। तिलक नगर संभाग के उपभक्ताओं को सही समय और निर्धारित अनाज उपलब्ध नही कराने के आरोप में विभाग के प्रबंधक राजशेखर को निलंबित किया गया है। उसके खिलाफ विभागीय जांच कराई गई, जिसमें वह दोषी साबित हुआ था। उसे नोटिस देकर स्पष्टीकरण देने का मौका दिया गया था। कोई जवाब नहीं मिलने पर उसे निलंबित करना पड़ा।

उन्होंने कहा कि चार साल में केंद्र सरकार से मिलने वाले अनुदान का 945 करोड़ रुपए बकाया है। अनुदान नहीं मिलने पर विभाग बैंको से कर्ज लेकर अपनी गतिविधियां चला रहा है। अब तक 172 करोड़ रुपए का ब्याज चुका या है। उन्होंने कहा कि सरकार ने कबीले, कस्बों और आदिवासी क्षेत्रो में भी राशन की दुकान खोलने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि राशन कार्ड के साथ आधार नंबर जोडऩे के बाद अब तक 19 लाख राशन कार्ड वितरित किए गए हैं। अब सभी दस्तावेज देने पर तुरंत राशन कार्ड जारी करने की व्यवस्था शीघ्र आरंभ की जाएगी।
---------

दुष्कर्म के आरोप में युवक गिरफ्तार
बेंगलूरु. कोणनकुंटे पुलिस ने एक नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के आरोप मेंं एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार चुंचनघट्टा निवासी वेंकटेश (25) कनकपुर रोड के मार्केट में फूल बेचता है। उसने हर दिन फूल खरीदने आने वाली १२ वर्षीय एक लड़की से दोस्ती कर ली। वेंकटेश हर दिन मार्केट जाते समय बीच मार्ग में लड़की के घर जाकर पुष्प देकर आता था। गत सप्ताह घर पर कोई नहीं होने पर उसने लड़की से दुष्कर्म किया और खंजर दिखा कर धमकाया था कि अगर किसी से शिकायत की तो उसकी हत्या कर देगा। लड़की ने डर कर किसी को कुछ नहीं बताया था।
पेट में दर्द की शिकायत करने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। महिला चिकित्सक ने जांच कर बताया कि लड़की से दुष्कर्म हुआ है। लड़की से पूछताछ करने पर उसने सब कुछ बता दिया। पुलिस ने लड़की की शिकायत पर वेंकटेश को गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ पोक्सो के तहत ममला दर्ज किया गया है।