
कोरमंगला में चातुर्मास तैयारियों पर चर्चा
बेंगलूरु. अशोकनगर शूले स्थित उपाध्याय केवलमुनि जैनोदय ट्रस्ट भवन में आयोजित बैठक में साधुमार्गी जैन संघ बेंगलूरु की कोरमंगला में साध्वी जयश्री आदि ठाणा-5 के आगामी चातुर्मास की व्यापक तैयारियों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।
सभा में कोरमंगला संघ के अध्यक्ष राजकुमार सिपानी ने कहा कि इस चातुर्मास में ज्ञान, ध्यान, आराधना के नए आयाम की स्थापना करनी है। प्रियदर्शना मल्हारा ने पंच परमेष्ठी मंगलाचरण किया। बेंगलूरु संघ के अध्यक्ष कमल सिपानी ने कहा कि आचार्य रामेश ने बेंगलूरु संघ को निरंतर 10 चातुर्मास कराने का अवसर दिया है जो साधुमार्गी संघ में पूरे दक्षिण भारत में एक नया कीर्तिमान है।
राष्ट्रीय शिखर सदस्य शांतिलाल सांड ने व्यक्ति, व्यक्ति को जुडऩे का आह्वान किया। मंत्री कुलदीप नंदावत ने बताया कि प्रतिदिन प्रवचन का समय प्रात: 8 .30 बजे से 10 बजे तक रखा गया है। देवीलाल सुखलेचा ने कहा कि संघ के सभी सदस्य सप्ताह में कम से कम 1 दिन पूरे परिवार को अपने साथ प्रवचन में अवश्य लाएं।
उपाध्यक्ष मोहनलाल चोपड़ा ने साध्वी की विशेषताओं का वर्णन किया।
मार्गदर्शक शांतिलाल चोपड़ा ने मंगलपाठ किया। राष्ट्रीय शिखर सदस्य विमल सिपानी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उत्तमचंद कोठारी, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष जसकारण सुराणा, राष्ट्रीय महिला महामंत्री सुरेखा सांड, पूर्व राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष कुमुददेवी सिपानी आदि गणमान्यजन उपस्थित थे। संचालन लालचंद सिंगावत ने किया।
अर्हम भवन में लगी ज्ञानशाला
बेंगलूरु. जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा विजयनगर के तत्वावधान में अर्हम भवन में आयोजित ज्ञानशाला में १७० बच्चों ने बड़े उत्साह से भाग लिया। इस मौके पर बच्चों का सामूहिक जन्मदिन मनाया गया। सभा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष बंशीलाल पितलिया व मंत्री कमल तातेड़, तेयुप अध्यक्ष दिनेश मरोठी, मंत्री महावीर टेबा, छतरसिंह मालू, शांतिलाल बाबेल का अभिनंदन किया गया।
राकेश दुधोडिय़ा ने मंत्रोच्चार किया। प्रारंभ में ज्ञानशाला आयोजिका मधु कटारिया ने स्वागत किया। संचालन अभिलाषा ने किया।
बच्चों का पढ़ाया स्वच्छता का पाठ
मैसूरु. स्वच्छ भारत अभियान के तहत महावीर दिव्य ज्योति ग्रुप, गुजराती समाज के तत्वावधान में विवेकानंद स्कूल में टॉयलेट का निर्माण किया गया। इस दौरान बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने की प्रेरणा दी गई। स्कूल के सचिव वाणी वेंकटरमन, ज्योति ग्रुप के अध्यक्ष पदमा वसंत जैन, सचिव साधना जैन, गुजराती समाज के सदस्य मौजूद थे।
Published on:
02 Jul 2018 10:29 pm
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
