बेंगलूरु. चुनाव अधिकारियों ने शनिवार को दक्षिण कन्नड़ जिले में धर्मस्थल में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डी के शिवकुमार के निजी हेलीकॉप्टर की तलाशी ली। इस दौरान हेलीकॉप्टर के पायलट व चुनाव अधिकारियों के बीच कहासुनी हुई। हेलीकॉप्टर में डीके शिवकुमार की पत्नी उषा, उनका बेटा, बेटी व दामाद, धर्मस्थल स्थित मंजुनाथ स्वामी मंदिर में पूजा करने गए थे।
बताया जाता है कि हेलीकॉप्टर जैसे ही धर्मस्थल पर उतरा, चुनाव अधिकारी हेलीकॉप्टर की जांच के लिए आगे आ गए। हेलीकॉप्टर के पायलट रामदास ने यह कहते हुए जांच का विरोध किया कि यह हेलीकॉप्टर चुनाव ड्यूटी पर नहीं है। बाद में चुनाव अधिकारियों के समझाने पर वे मान गए और हेलीकॉप्टर की जांच की गई।