बेंगलूरु. मनोनीत उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने मंत्रिमंडल गठन को लेकर चर्चा के लिए दिल्ली रवाना होने से पहले कहा कि हमने जनता से जो वादे किए हैं सबसे पहले उन्हें पूरा किया जाएगा। संवाददाताओं से बातचीत में पांच गारंटी के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी कुछ कहना ठीक नहीं है। यह गारंटी किसी नेता की ओर से नहीं, बल्कि पार्टी की ओर से दी गई है। इन्हें पूरा किया जाएगा।
बता दें कि कांग्रेस ने कर्नाटक में सत्ता में आने के पहले दिन ‘पांच गारंटी’ लागू करने का वादा किया है। इन वादों में गृह ज्योति योजना के तहत सभी घरों को 200 यूनिट मुफ्त बिजली, हर परिवार की महिला मुखिया (गृह लक्ष्मी) को 2,000 रुपये मासिक सहायता, गरीबी रेखा से नीचे के परिवार को अन्न भाग्य योजना तहत प्रत्येक सदस्य को 10 किलोग्राम मुफ्त चावल, बेरोजगार स्नातक युवाओं के लिए हर महीने 3,000 रुपये और बेरोजगार डिप्लोमा धारकों (दोनों 18-25 आयु वर्ग में) को दो साल के लिए 1,500 रुपए (युवा निधि) और सार्वजनिक परिवहन बसों में महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा शामिल हैं।