
ईडी के सामने आज पेश होंगी डीके शिवकुमार की बेटी ऐश्वर्या
बेंगलूरु. पूर्व मंत्री डीके शिवकुमार की बेटी ऐश्वर्या आज प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों के सामने पेश होंगी। डीके शिवकुमार के भाई और कांग्रेस सांसद डीके सुरेश जो ने कहा कि ऐश्वर्या को ईडी अधिकारियों ने समन भेजा है।
दरअसल, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार डीके शिवकुमार के मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं।
डीके सुरेश ने कहा कि ऐश्वर्या ईडी अधिकारियों का सामना करेंगी। कानून सबके लिए बराबर है और वह एक साहसी लड़की है। अगर ईडी उसे पूछताछ करना चाहता है तो वह पूछताछ कर सकता है। शिवकुमार और उनका परिवार इसके लिए तैयार हैं। ईडी अधिकारी इसके लिए स्वतंत्र हैं। लेकिन, ईडी अधिकारियों को इसी तरह से दूसरे नेताओं के परिवारों से भी पूछताछ करनी चाहिए।
गौरतलब है कि शिवकुमार को पिछले 3 सितंबर को पूछताछ के लिए गिरफ्तार किया गया था। ऐश्वर्या मैनेजमेंट ग्रेजुएट हैं और शिवकुमार की कई संपत्तियों की मालिक हैं। आज अधिकारी उनके बयान को दर्ज करेंगे। यह बयान धन शोधन रोकथाम अधिनियम के तहत दर्ज किए जाएंगे। सूत्रों का कहना है की ऐश्वर्या से उपलब्ध दस्तावेजों और डीके शिवकुमार द्वारा दिए गए बयानों के आधार पर पूछताछ की जाएगी। यह सवाल उनके 2017 के सिंगापुर दौरे से जुड़ा हुआ है। ऐश्वर्या शिवकुमार के एजुकेशन ट्रस्ट की ट्रस्टी है ज्ईजिसके द्वारा कई स्कूल और कॉलेज संचालित होते हैं।
Updated on:
12 Sept 2019 11:01 am
Published on:
12 Sept 2019 10:58 am
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
