26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रस्तुति के मौके को व्यर्थ न गवाएं- नेहा चौधरी

जीतो नाॅर्थ महिलाओं विंग की स्पीकिंग कार्यशाला

less than 1 minute read
Google source verification
प्रस्तुति के मौके को व्यर्थ न गवाएं- नेहा चौधरी

प्रस्तुति के मौके को व्यर्थ न गवाएं- नेहा चौधरी

बेंगलूरु. जीतो बेंग़लूरु नाॅर्थ की महिला विंग की ओर से चामराजपेट स्थित जीतो कार्यालय में राष्ट्रीय प्रोजेक्ट स्किल एंड डवलपमेंट के अंतर्गत सात दिवसीय “मास्टर द आर्ट्स ऑफ पब्लिक स्पिकिंग” कार्यशाला का समापन पर ग्रैजूएशन दिवस का आयोजन किया गया। अध्यक्ष बिंदु रायसोनी ने सभी का स्वागत किया। मुख्य प्रशिक्षक हितेश छाजेड़ ने कहा कि बेहतरीन कम्युनिकेशन स्किल्स के बिना हमारे लिए दुनिया में प्रगति करना और निरंतर आगे बढ़ते रहना असंभव है। सह-प्रशिक्षक नेहा चौधरी ने कहा कि लाइव ऑडियंस के सामने कुछ भी बोलते हुए घबराहट और डर ना रखें। जब भी मौक़ा मिले अपनी प्रस्तुतियां देते रहें। सह-प्रशिक्षक पदम संचेती ने कहा कि मौक़े पर बोलना विश्वसनीयता बनाने का एक अच्छा तरीका है। बैठकों में बोलना, अपने विचारों को बढ़ावा देना और खुद को एक वाॅककला विशेषज्ञ के रूप में पेश करना सीखेंगे। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जीतो बेंगलूरु नाॅर्थ के उपाध्यक्ष सिद्धार्थ बोहरा ने कहा कि पब्लिक स्पीकिंग बिना डरे पूरे आत्मविश्वास से बोलने के एवं कम्युनिकेशन का एक सबसे प्रभावशाली तरीका है, लाइव ऑडियंस के साथ बातचीत करने के लिए वाककला एक बहुत अहम क्वालिटी है। इस कोर्स के ज़रिए समाज, कारोबार और देश-दुनिया में सतत कायम रह सकते हैं। रोज़ाना बातचीत, कामकाज और संपर्क कायम करने के लिए बढ़िया कम्युनिकेशन स्किल्स ऐसी कार्यशालाओं से सीखकर अपने जीवन को ज्यादा उपयोगी बना सकते है।

प्रशिक्षकों का परिचय क्रमशः सुनीता सहलोत, कविता बोहरा और रंजना ने दिया। संचालन सुमन रांका ने किया। संयोजिका नीता गादिया एवं सह-संयोजिका सुमन सिंघवी ने सुचारु रूप से समापन कार्यक्रम का आयोजन किया। साधना धोका, मीना बडेरा, सुष्मिता सेठीया, संगीता आंचलिया का सहयोग रहा। महामंत्री सुमन वेदमूथा ने आभार जताया।