1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक ही फिल्म में नजर आएंगे डॉ. राजकुमार के तीनों पुत्र

संदलवुड के इतिहास में पहली बार इस क्षेत्र के दिग्गज अभिनेता डॉ. राजकुमार के तीन पुत्र राघवेंद्र, शिवराज तथा पुनीत राजकुमार एक ही फिल्म में अभिनय करेंगे।

2 min read
Google source verification
एक ही फिल्म में नजर आएंगे डॉ. राजकुमार के तीनों पुत्र

एक ही फिल्म में नजर आएंगे डॉ. राजकुमार के तीनों पुत्र

बेंगलूरु. संदलवुड के इतिहास में पहली बार इस क्षेत्र के दिग्गज अभिनेता डॉ. राजकुमार के तीन पुत्र राघवेंद्र, शिवराज तथा पुनीत राजकुमार एक ही फिल्म में अभिनय करेंगे। शुक्रवार को राजकुमार की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में कंटीरवा स्टूडियो परिसर में स्थित राजकुमार के समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के पश्चात राजकुमार के छोटे पुत्र पुनीत राजकुमार ने इस बात की जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि उनके माता-पिता की की चाह थी कि तीनों भाई एक ही फिल्म में अभिनय करें। जब माता-पिता जीवित थे, तब हम भाई उनका यह सपना साकार नहीं कर सके, लेकिन अब यह साकार हो रहा है। तीनों भाइयों ने पीआरके प्रोडक्शन के अंतर्गत बन रही एक फिल्म में काम करने का फैसला किया है।


राघवेंद्र राजकुमार ने कहा कि डॉ. राजकुमार को महंगी चीजें खरीदना कतई पसंद नहीं था। इसलिए एक बार उन्होंने पिता के लिए महंगे शू खरीदे थे, मगर कीमत कम बताने पर ही राजकुमार ने यह जूते पहने थे। वे हमेशा सफेद रंग का शर्ट तथा लुंगी पहनना पसंद करते थे।


उन्होंने कहा कि पिता के निधन को आज 13 वर्ष हो गए हैं। आज भी उनकी समाधि स्थल पर प्रशंसकों की भीड़ देखकर वे अभिभूत हैं। इस अवसर पर शिव राजकुमार भी उपस्थित थे।


चलुवरायस्वामी की नाराजगी बरकरार
मंड्या. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरामय्या तथा जनता दल-एस के वरिष्ठ नेता एचडी देवगौड़ा के प्रयासों के बावजूद जिले के नागमंगला क्षेत्र के पूर्व विधायक चलुवरायस्वामी की नाराजगी दूर नहीं हो रही है। जिसके चलते शुक्रवार को यहां कांग्रेस व जद-एस गठबंधन की संयुक्त जनसभा में उन्होंने भाग नहीं लिया। सभा में जिला प्रभारी तथा लघु सिंचाई मंत्री सीएस पुट्टराजू ने चलुवरायस्वामी से क्षमा याचना करते हुए कहा कि उनको पुराने गिले-शिकवे भूल कर गठबंधन के प्रत्याशी निखिल गौड़ा के लिए प्रचार करना चाहिए।

जद-एस नेताओं ने उनके खिलाफ कई टिप्पणियां की थीं। एचडी कुमारस्वामी ने पीठ में छुरा घोंपने वाले नेता के समर्थन की आवश्यकता नहीं है, यह बात कही थी। पुट्टराजू ने चलुवरायस्वामी को ‘डेड हॉर्स’ कहा था। पूर्व विधायक की यह नाराजगी गठबंधन के प्रत्याशी निखिल के लिए महंगी साबित हो रही है। कभी जद-एस के नेता रह चुके चलुवरायस्वामी देवगौड़ा परिवार के साथ अनबन के कारण कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। वर्ष 2018 के में नागमंगला विधानसभा क्षेत्र उनकी हार हुई थी।