
फंसे लोगों का पता लगा रहे ड्रोन
बेंगलूरु. कोडुगू जिले के सुदूर ग्रामीण इलाकों में बाढ़ के पानी या भूस्खलन के कारण कचरे के ढेर में फंसे लोगों का पता लगाने के लिए ड्रोन का उपयोग किया जा रहा है। सायरा एयरोस्पेस की टीम ने सुदीप देव के नेतृत्व में सोमवार को मडिकेरी तालुक के माधवपुर गांव में ड्रोन के जरिए फंसे लोगों का पता लगाने की कोशिश की। इसके लिए कई बार ड्रोन ने उड़ानें भरी।
कृष्णा उफान पर, चिक्कोड़ी में बाढ़ की स्थिति गंभीर
महाराष्ट्र से कृष्णा और सहायक नदियों में बड़े पैमाने पर पानी छोड़े जाने के कारण बेलगावी जिले के चिक्कोड़ी में बाढ़ की स्थिति गंभीर हो गई है। जानकारी के मुताबिक वेदगंगा और दूधगंगा के अलावा कृष्णा नदी से लगभग 1.5 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। बाढ़ का पानी के बढऩे के कारण चिक्कोड़ी तालुक के निचले इलाकों में छह पुल पूरी तरह डूब चुके हैं।
कृष्णा नदी से सटे गांवों में किसी भी अवांछित घटना से बचने के लिए जिला प्रशासन मुस्तैद है। जिन क्षेत्रों में खतरे की आशंका हैं वहां 24 घंटे नजदीकी नजर रखी जा रही है। नाव, लाइफ जैकेट, खाद्यान्न, दवाएं आदि तैयार रखी गई हैं। कृष्णा के तटीय क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को अपने कीमती सामान और मवेशियों के साथ सुरक्षित स्थान पर चले जाने को कहा गया है। बेलगावी जिला प्रशासन के अनुसार फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।
बंद रहेगा शिरडी घाट
हासन और मेंगलूरु को जोडऩे वाला शिरडी घाट अगले कुछ और दिनों के लिए बंद रहेगा। यहां भू-स्खलन की घटनाएं जारी है। इससे पहले सोमवार सुबह सहायक आयुक्त ने एक आदेश जारी कर हल्के वाहनों के लिए इस मार्ग को खोलने की बात कही थी। हालांकि, बाद में सहायक आयुक्त जी लक्ष्मी रेड्डी ने कहा कि भू-स्खलन को देखते हुए पूर्व आदेश वापस लिए जाते हैं। यह सड़क अगले आदेश तक बंद रहेगी। जिला प्रशासन ने फैसला किया है कि 20 अगस्त तक सभी वाहन और 25 अगस्त तक भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। जिन क्षेत्रों में समस्याएं हैं वहां प्रशासन ने वाहनों का प्रवेश रोक रखा है।
Published on:
21 Aug 2018 09:21 pm
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
