
बेंगलूरु. दीपावली के दिन दोस्तों ने शराब के नशे में ऐसी शर्त लगाई की उसकी वजह से एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। मामले की जांच जारी है।
दीपावली पर कोणनकुंटे में 32 साल के शबरीश को उसके दोस्तों पटाखों से भरे डिब्बे के ऊपर बैठा दिया। उसके दोस्तों ने वादा किया था कि अगर वह पटाखों के डिब्बे पर बैठने की शर्त जीत लेगा, तो उसे एक ऑटोरिक्शा खरीद कर देंगे। चंद पैसे पाने की आस में शबरीश कुछ सोचे बिना पटाखों के डिब्बों पर बैठ गया। इसमें विस्फोट होते ही उसकी मौत हो गई।
पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) लोकेश के मुताबिक दीपावली पर शबरीश और उसके दोस्तों ने जमकर शराब पी। फिर सभी पटाखे फोड़ने लगे। इसी दौरान दोस्तों ने शबरीश को पटाखों से भरे डिब्बे पर बैठने का चैलेंज दिया। नशे में धुत शबरीश ने बिना सोचे चैलेंज मान लिया। दोस्तों ने कहा था कि अगर वह पटाखों पर बैठने का चैलेंज जीत गया तो उसे ब्रांड न्यू ऑटो खरीदकर देंगे।
वायरल हो रहे वीडियो में 4 लड़के शबरीश को पटाखों के डिब्बे पर बैठाते दिख रहे हैं। फिर उनमें से कोई आग लगा देता है। चंद सेकंड में तेज धमाका होता है और शबरीश लुढ़कते हुए जमीन पर गिर जाता है। फिर धुआं कम होते ही उसके दोस्त उसे घेर लेते हैं। बाद में उसकी मौत हो जाती है।
इस घटना के बाद शबरीश के परिवार ने उसके 6 दोस्तों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस सभी को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।
Published on:
04 Nov 2024 10:37 pm
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
