20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

केंद्रीय सूखा अध्ययन दल को हालात का अहसास : सीएम

बैठक में अधिकारियों ने सूखे के हालात के संबध में दल के सदस्यों को अतिरिक्त जानकारी उपलब्ध करवाई।

less than 1 minute read
Google source verification
CM MEETING

केंद्रीय सूखा अध्ययन दल को हालात का अहसास : सीएम

बेंगलूरु. मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि केंद्रीय सूखा अध्ययन दल की तीन टीमों ने प्रदेश के सूखा प्रभावित जिलों की करीब 16,00 कमी की यात्रा करके सूखे का प्रभाव महसूस किया है और उम्मीद है कि केंद्र सरकार राज्य को सूखे से निपटने में उदारता से सहायता करेगी।

मुख्यमंत्री ने गुरुवार को यहां कृषि विभाग के अधिकारी अमिताभ गौतम की अगुवाई वाली केंद्रीय टीम के सदस्यों के साथ विधानसौधा में बैठक की और बैठक में अधिकारियों ने सूखे के हालात के संबध में दल के सदस्यों को अतिरिक्त जानकारी उपलब्ध करवाई।

बैठक में भाग लेने के बाद उन्होंने कहा कि पिछले माह की 30 तारीख को राजस्व मंत्री आरवी देशपांडे ने केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह से दिल्ली में भेंट कर सूखे के कारण करीब 16,662 करोड़ रुपए की फसल के नुकसान के संबंध में ज्ञापन देकर राष्ट्रीय आपदा राहत कोष से राज्य को 2,434 करोड़ रुपए की सहायता देने का अनुरोध किया था।

इसी के चलते केंद्रीय दल ने तीन दिनों तक राज्य के सूखा प्रभावित इलाकों में जाकर हालात का जायजा लिया है।

इस दल के सदस्यों को सूखे का प्रभाव समझ में आ गया है और वे तमाम हालात की जानकारी केंद्र के सामने पेश करेंगे।

उन्होंने कहा, उम्मीद है कि केंद्र सरकार हालात को मद्देनजर रखकर राज्य को पर्याप्त आर्थिक सहायता प्रदान करेगी।