27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बंगाली समाज का दुर्गा पूजा महोत्सव 11 से

पांच दिन चलेगा

less than 1 minute read
Google source verification
बंगाली समाज का दुर्गा पूजा महोत्सव 11 से

बंगाली समाज का दुर्गा पूजा महोत्सव 11 से

बेंगलूरु. बंगाली एसोसिएशन के तत्वावधान में प्रवासी बंगाली समाज इस बार बेंगलूरु के एचएसआर लेआउट में दुर्गा पूजा महोत्सव का वृहद स्तर पर आयोजन करेगा। इस बार एचएसआर लेआउट में जहां पश्चिम बंगाल की जीवंत झांकी प्रस्तुत की जाएगी, वहीं कर्नाटक की संस्कृति से ओतप्रोत झांकी का भी मंचन किया जाएगा। इस बार कर्नाटक व पश्चिम बंगाल की संस्कृति के संगम को प्रस्तुत करने का प्रयास किया जाएगा। आयोजन की शुरुआत ११ अक्टूबर को आनंद मेला और उद्घाटन कार्यक्रम से होगी तथा समापन १५ अक्टूबर को मूर्ति विसर्जन व विजयादशमी से होगा।
कार्यकारिणी सदस्य प्रियंका सिन्हा रॉय ने बताया कि इस साल का अक्ट्रेशन हस्तशिल्प "थीम पूजा" से जहां ग्रामीण बंगाल, ग्रामीण कर्नाटक से संगम होता है। हम मूल रूप से बंगाल और कर्नाटक के विभिन्न संरचनात्मक और सांस्कृतिक तत्वों को मिलाने की कोशिश कर रहे हैं ताकि ग्रामीण बंगाल की थीम ग्रामीण कर्नाटक से मिल सके। सरकारी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए पांडाल में प्रवेश भी सम्पर्क रहित होगा। एचडी डिजिटल स्ट्रीमिंग, स्टूडियो शो, संपर्क रहित भोग वितरण और पुष्पांजलि आदि भी स्वचालित होगी। पांडाल में आने वाले व्यक्तियों के लिए कोरोना टीकाकरण अनिवार्य रहेगा।
पांच दिन पांच कार्यक्रम
11 अक्टूबर महाशष्ठी के दिन आनंद मेला और उद्घाटन कार्यक्रम
12 अक्टूबर महाशप्तमी को सांस्कृतिक कार्यक्रम ऑनलाइन
13 अक्टूबर को महाअष्टमी के दिन आंतरिक सांस्कृतिक कार्यक्रम
14 अक्टूबर को महानवमी के दिन इनहाउस डांडिया
15 अक्टूबर को दशमी के दिन मूर्ति विसर्जन और विजया दशमी का आयोजन होगा।