
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी)
ED Raid in karnataka शिवमोग्गा : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) (ED) ने गुरुवार को बैंक में कथित नकली सोने के घोटाले की जांच के तहत कांग्रेस नेता और शिवमोग्गा जिला सहकारी केंद्रीय (डीसीसी) बैंक (DCC Bank) के अध्यक्ष आरएम मंजूनाथ गौड़ा के परिसरों पर छापेमारी (ED Raid) की। यह छापेमारी (ED Raid) गौड़ा के छठी बार बैंक के चेयरमैन चुने जाने के एक हफ्ते के भीतर हुई है। ईडी सूत्रों के अनुसार, शिवमोग्गा जिले के तीर्थहल्ली में गौड़ा के आवास, शिवमोग्गा शहर में उनके रिश्तेदार एचसी उषा के घर और बेंगलूरु में अन्य संपत्तियों पर छापे मारे गए हैं। इससे पहले ईडी (ED) ने शिवमोग्गा डीसीसी बैंक (DCC Bank) से कुछ दस्तावेज मांगे थे।
65 वर्षीय गौड़ा कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के करीबी सहयोगी हैं और जब छापेमारी (ED Raid) की जा रही थी, तब वह कथित तौर पर बेंगलूरु में थे। गौड़ा केपीसीसी (कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी) सहकारी प्रभाग के राज्य समन्वयक भी हैं। 28 सितंबर को शिवमोग्गा डीसीसी बैंक (DCC Bank) के अध्यक्ष चुने गए। वह 1997 से इस पद पर हैं।
आपकों बता दें कि 2014 में मंजूनाथ गौड़ा फर्जी गोल्ड लोन मामले में मुख्य आरोपी थे। शिवमोग्गा पुलिस ने नकली सोने के बदले ऋण जारी करने के मामले में अगस्त 2014 में गौड़ा को गिरफ्तार किया था। जांच में दावा किया गया कि अनियमितताओं के कारण बैंक को 62 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ। अगस्त 2014 में शिवमोग्गा पुलिस ने अनियमित गतिविधियों में कथित संलिप्तता के लिए गौड़ा सहित शिमोगा जिला केंद्रीय सहकारी बैंक (एसडीसीसीबी) के 18 स्टाफ सदस्यों को गिरफ्तार किया था। गौड़ा और बैंक कर्मचारियों पर नकली सोने के बदले ऋण देने और कुछ मामलों में अग्रिम धन के बदले कोई सोना गिरवी नहीं रखने का आरोप लगाया गया था।
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के सहयोगी रहे गौड़ा 2013 से पहले कर्नाटक जनता पक्ष (केजेपी) में शामिल हुए थे और उन्हें इसका उपाध्यक्ष भी नियुक्त किया गया था। लेकिन 2013 के विधानसभा चुनाव के बाद जब येदियुरप्पा ने पार्टी का बीजेपी में विलय कर दिया, तो गौड़ा ने इसका पालन नहीं किया। 2014 में, जब गौड़ा डीसीसी बैंक (DCC Bank) के अध्यक्ष थे, तब उन्हें नकली सोने के बदले ऋण देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। कुछ मामलों में, कथित तौर पर अग्रिम धन के बदले कोई सोना गिरवी नहीं रखा गया था। जांच में यह बात सामने आने के बाद कि बैंक को करीब 68 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है, मामला ईडी (ED) ने अपने हाथ में ले लिया। ED raids the premises of DCC Bank Chairman RM Manjunath Gowda
Published on:
05 Oct 2023 05:12 pm
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
