26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मैसूरु को एनीमिया मुक्त कराने की कवायद तेज

सरकारी और निजी स्कूलों में विशेषज्ञ चिकित्सक स्वास्थ्य जांच करेंगे। एनीमिया से पीड़ित बच्चों को मौके पर ही दवा, परामर्श और पोषण संबंधी पूरक आहार दिया जाएगा।

2 min read
Google source verification

-पांच वर्ष से कम उम्र के 59 फीसदी बच्चे और 48 फीसदी गर्भवती महिलाएं चपेट में

-2000 से ज्यादा महिलाओं का उपचार जारी

स्वास्थ्य अधिकारियों ने एनीमिया मुक्त पौष्टिक कर्नाटक अभियान Anaemia Free Poushtit Karnataka Campaign के तहत मैसूरु Mysuru को इससे मुक्त कराने के प्रयास तेज कर दिए हैं। राष्ट्रीय स्वास्थ्य परिवार सर्वेक्षण-5 के अनुसार पांच वर्ष से कम उम्र के 59 फीसदी और 48 फीसदी गर्भवती महिलाएं एनीमिया Anemia से प्रभावित हैं।

स्वास्थ्य, शिक्षा और महिला एवं बाल विकास भी इसमें सहयोग कर रहा है। इसका उद्देश्य शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में प्रत्येक प्रभावित व्यक्ति तक पहुंचना है। जिला प्रशासन महिलाओं, बच्चों और किशोरों पर विशेष ध्यान दे रहा है।

मौके पर ही दवा

सरकारी और निजी स्कूलों में विशेषज्ञ चिकित्सक स्वास्थ्य जांच करेंगे। एनीमिया से पीड़ित बच्चों को मौके पर ही दवा, परामर्श और पोषण संबंधी पूरक आहार दिया जाएगा। इसका उद्देश्य थकान, पीली त्वचा, खराब एकाग्रता और धीमी गति से विकास जैसे लक्षणों के बारे में जागरूकता बढ़ाना है, जो अक्सर एनीमिया से पीड़ित बच्चों में देखे जाते हैं।

284 को गंभीर एनीमिया

अब तक 34,510 गर्भवती महिलाओं की जांच की गई है। इनमें से 284 महिलाएं गंभीर एनीमिया से पीड़ित निकलीं। 1,731 को हल्के से मध्यम एनीमिया था। गंभीरता के आधार पर जिला, तालुक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर उपचार जारी है।

2.2 लाख स्कूल बच्चों की होगी जांच

जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पी. सी. कुमारस्वामी ने बताया कि जून में स्कूल खुलने के बाद 2,493 स्कूलों के 2.2 लाख बच्चों की जांच होगी। सरकारी स्वास्थ्य योजना के तहत एनीमिया से पीड़ित छात्रों को पोषण किट के साथ आयरन और फोलिक एसिड की गोलियां दी जाएंगी।

बदलती जीवनशैली प्रमुख कारक

डॉ. कुमारस्वामी के अनुसार बदलती जीवनशैली के कारण एनीमिया महामारी के रूप लेती जा रही है। उपचार, पोषण संबंधी जागरूकता और स्वस्थ खान-पान की आदतें लोगों को एनीमिया मुक्त बनाने में महत्वपूर्ण हैं।