19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चुनाव अधिकारी चारुलता ने पार्षद के खिलाफ की शिकायत

महानगर निगम आयुक्त तथा शिवमोग्गा विधानसभा क्षेत्र की चुनाव अधिकारी चारुलता सोमल ने एक भाजपा पार्षद के खिलाफ जिला अधिकारी से शिकायत की है।

2 min read
Google source verification
चुनाव अधिकारी चारुलता ने पार्षद के खिलाफ की शिकायत

चुनाव अधिकारी चारुलता ने पार्षद के खिलाफ की शिकायत

शिवमोग्गा. महानगर निगम आयुक्त तथा शिवमोग्गा विधानसभा क्षेत्र की चुनाव अधिकारी चारुलता सोमल ने एक भाजपा पार्षद के खिलाफ जिला अधिकारी से शिकायत की है। वार्ड संख्या आठ से चुने गए पार्षद चेन्नबसप्पा (चेन्नी) के खिलाफ की गई शिकायत के आधार पर की गई कार्रवाई के बारे में अभी जानकारी नहीं मिली है। बताया जाता है कि जिलाधिकारी ने लोकसभा उपचुनाव के कारण जारी आचार संहिता के चलते और चुनाव आयोग के निर्देशानुसार दशहरा महोत्सव के कार्यक्रम व जन प्रतिनिधियों की अध्यक्षता में गठित समितियों को रद्द करने का आदेश जारी किया है।


बताया जाता है कि दशहरा महोत्सव के उपलक्ष्य में पार्षद चेन्नबसप्पा ने चुनाव अधिकारी चारुलता सोमल से फोन पर बात करते वक्त नाराजगी व्यक्त की थी। चारुलता सोमल ने चेन्नबसप्पा पर मानसिक रूप से निराश करने व कर्तव्य प्रबंधन में रुकावटें डालने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ चुनाव आचार संहिता के तहत ठोस कदम उठाने की जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक से अपील की।

विश्वविद्यालयों को स्वच्छ रखना विद्यार्थियों का कत्र्तव्य
धारवाड़. स्वतंत्रता सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार डॉ. पाटील पुट्टप्पा ने कहा है कि विश्वविद्यालयों को स्वच्छ रखना सभी विद्यार्थियों का कत्र्तव्य है। वे धारवाड़ में कर्नाटक विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई तथा राज्य सरकार के युवा सबलीकरण एवं खेल विभाग बेंगलूरु के संयुक्त तत्वावधान में विश्वविद्यालय के मानसोल्लास सभा भवन में वर्ष 2018 के राज्य स्तरीय युवजनोत्सव के उद्घाटन समारोह में बोल रहे थे।


उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत योजना सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है। विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ स्वच्छता की ओर भी ध्यान देने की आवश्यकता है। प्रधानमंत्री की स्वच्छ भारत योजना एक महत्वाकांक्षी योजना है।
हुब्बल्ली-धारवाड़ पश्चिम क्षेत्र के विधायक अरविंद बेल्लद ने कहा कि वे कर्नाटक विश्वविद्यालय परिसर स्वच्छ रखने की दिशा में अपनी विधायक निधि से 100 कचरा संग्रह के डिब्बे (डस्टबिन) दूंगा। देश में एनएसएस की ओर से महत्वपूर्ण कार्य किया जा रहा है। पढ़ाई के साथ समाज सेवा कैसे करनी है इस बात को एनएसएस सिखाता है। ऐसे युवजनोत्सव में विभिन्न क्षेत्रों की संस्कृति समाई हुई है। यह विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में सहायक है।


एनएसएस विश्व का बड़ा संगठन
राज्य एनएसएस अधिकारी प्रो. गणनाथ शेट्टी ने कहा कि कर्नाटक में युवजनोत्सव का आयोजन करने के लिए मैसूरु तथा कर्नाटक विस्वविद्यालयों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। कर्नाटक विश्वविद्यालय के एनएसएस इकाई की ओर से अत्युत्तम कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। भारत का एनएसएस विश्व में एक बड़ा संगठन है।


उन्होंने कहा कि कर्नाटक सरकार एनएसएस के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है। उनमें जीवन कौशल, साहस शिविर आदि शामिल हैं। आगामी दिनों में सभी माध्यमिक स्कूलों में एनएसएस इकाई शुरू की जाएंगी। आज की युवा पीढ़ी मोबाइल फोन की आदी बनी हुई है जो चिंता का विषय है। उन्हें व्यक्तित्व विकास, इतिहास तथा हमारी संस्कृति को बताने के लिए ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।