
बेंगलूरु. विधानसभा चुनाव की पूर्व संध्या पर चुनाव आयोग ने बेंगलूरु के राजराजेश्वरी नगर विधानसभा क्षेत्र का चुनाव एक पखवाड़े के लिए स्थगित कर दिया। पिछले सप्ताह इस क्षेत्र के एक अपार्टमेंट से 9 हजार से अधिक मतदाता पहचान पत्र मिला था।
इस मामले में कांग्रेस के उम्मीदवार मुनिरत्ना सहित 14 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। आयोग ने मामले की जांच के लिए विशेष पर्यवेक्षक के तौर पर उप चुनाव आयुक्त चंद्र प्रकाश को भेजा था और उनकी रिपोर्ट के आधार पर आयोग ने शुक्रवार शाम राजराजेश्वरी नगर विधानसभा का चुनाव स्थगित किए जाने की घोषणा की।
राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी संजीव कुमार ने आयोग के फैसले की जानकारी देते हुए बताया कि अब राजराजेश्वरी नगर में 28 मई को मतदान होगा और 31 मई को मतगणनाा होगी।
इसके साथ ही आयोग ने जिला चुनाव अधिकारी उन सभी मतदाताओं की सूची तैयार करने के निर्देश दिए हैं जिनके मतदाता पहचान पत्र फ्लैट से मिले थे और उन सभी मतदाताओं को चुनाव से एक सप्ताह पहले मतदाता पहचान पत्र का वितरण सुनिश्चित करने के लिए भी कहा है। इसके साथ ही आयोग ने क्षेत्र में उम्मीदवारों के चुनाव खर्च पर निगरानी और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए विशेष पर्यवेक्षक भेजने की बात भी कही है।
------
भाजपा-कांग्रेस कार्यकर्ता भिड़े, पथराव में दो पुलिसकर्मी समेत 5 घायल
यादगिर. सुरपुर तहसील के पेठ अमनापुर में गुरुवार को कांग्रेस तथा भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच टकराव के दौरान पथराव में 2 पुलिस कर्मी समेत 5 जने घायल हो गए। जिला पुलिस अधिक्षक आई.एम.मारबनेंग के अनुसार चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस तथा भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच कहासुनी के बाद उन्होंने एक दूसरे पर पत्थर बरसाने शुरू कर दिए। इस पथराव में घायल पांच जनों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती किया गया है। दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं की भीड़ अनियंत्रित होने के पश्चात स्थानीय पुलिस ने अद्र्धसैनिक बलों की सहायता से स्थिति पर काबू किया। घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। एक अन्य घटना में शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी गुरु पाटिल के पांच समर्थकों पर कांग्रेस के समर्थक कार्यकर्ताओं ने हमला कर दिया। शाहपुर पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है। हमले में घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती किया गया है।
Published on:
11 May 2018 07:45 pm
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
