18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कर्नाटक लौटा हाथी बेलूर मखना

डार्टिंग टीम रविवार की सुबह केरल के जंगलों में हाथी का इंतजार कर रही थी। हाथी के लगभग 1.5 किमी आगे कर्नाटक में चले जाने के बाद दोपहर में मिशन को अस्थाई रूप से रोक दिया गया। हालांकि हाथी को Online ट्रैक किया जा रहा है

less than 1 minute read
Google source verification
Video Story: Villagers are spending the night in terror, wild elephants are causing damage to crops after reaching the village.

Video Story: Villagers are spending the night in terror, wild elephants are causing damage to crops after reaching the village.

Kerala के वायनाड जिले में कट्टीकुलम के पास चलिगड्ढा में 10 फरवरी को एक Farmer को मारने वाले हाथी बेलूर मखना को पकडऩे की कोशिशें जारी हैं। केरल वन विभाग ने अपनी पूरी ताकत झोंक रखी है। खबरों के अनुसार बेलूर Karnataka के नागरहोले बाघ अभयारण्य के पास बावली जंगल में लौट आया है।

वन विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि शनिवार रात को Elephant के रेडियो कॉलर से मिले सिग्नल से पता चला कि बेलूर कर्नाटक के एच.बी. कुप्पा वन रेंज के अंतर्गत बावली जंगल में है। इस हाथी को केरल-कर्नाटक सीमा से लगभग 500 मीटर दूर देखा गया था। डार्टिंग टीम रविवार की सुबह केरल के जंगलों में हाथी का इंतजार कर रही थी। हाथी के लगभग 1.5 किमी आगे कर्नाटक में चले जाने के बाद दोपहर में मिशन को अस्थाई रूप से रोक दिया गया। हालांकि हाथी को Online ट्रैक किया जा रहा है।

क्षेत्र में रात्रि गश्त के लिए दो वाहनों के साथ कर्नाटक के बंडीपुर बाघ अभयारण्य से 15 सदस्यीय रैपिड रिस्पांस टीम सहित 105 फ्रंट-लाइन वन कर्मचारियों को तैनात किया गया है। टीम हाथी को मानव आवासों से दूर रखने के लिए रात में 13 वाहनों पर गश्त करेगी।

बाघ की तलाश तेज

इस बीच, अधिकारियों ने एक Tiger की तलाश तेज कर दी है, जिसने कथित तौर पर चार मवेशियों को मारने के बाद पुलपल्ली क्षेत्र में निवासियों के बीच दहशत पैदा कर दी है।