27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PHOTOs : चित्रों के बाजार में हाथी, घोड़ा, शेर की सवारी

बेंगलूरु का प्रख्यात पेंटिंग का मेला सज गया है। चित्र संते के नाम से पहचान रखने वाले इस आयोजन में हजारों चित्रकार अपनी कला का प्रदर्शन करते हैं। बड़ी संख्या में पेंटिंग प्रेमी चित्र संते देखने पहुंचते हैं।

2 min read
Google source verification
Chitra Sante

चित्र संते में पहुंची एक युवती ने गाल पर महापुरुषों की प्रतिकृति बनवाई।

Chitra Sante

जल परी के चित्र सभी को आकर्षित कर रहे हैं।

Chitra Sante

जोर लगाके हइशा...चित्र में कुछ मछुआरे अपनी नाव को वापस समुद्र में ले जा रहे हैं।

Chitra Sante

चित्रों के एक स्टॉल में महिला।

Chitra Sante

चित्र संते देखने कर्नाटक सहित देश-दुनिया के लोग पहुंचते हैं।

Chitra Sante

शेर और घोड़े के साथ मस्ती करते बच्चों की पेंटिंग।

Chitra Sante

कलाकृतियां ऐसी भी।

Chitra Sante

दक्षिण भारतीय संस्कृतियों को दर्शाते चित्र।

Chitra Sante

पानी में अठखेलियां करते हाथी और नन्हें महावत का चित्र।

Chitra Sante

पेटिंग प्रेमियों का रेला।

Chitra Sante

एक अबूझ कलाकृति।