
बेंगलूरु. दक्षिण पश्चिम रेलवे ने महाप्रबंधक मुकुल सरन माथुर का गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्हें हुब्बल्ली के गदग रोड स्थित रेल सौधा में रेलवे सुरक्षा बल ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। माथुर ने दक्षिण पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक के रूप में 1 मार्च को कार्यभार संभाला था। इस अवसर पर मुकुल सरन माथुर ने रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) दस्ते को समर्पित आठ नई मोटरसाइकिलों और तीन बोलेरो कारों को हरी झंडी दिखाई। स्वागत समारोह के बाद माथुर ने सभी प्रमुख विभागाध्यक्षों (पीएचओडी), मंडल रेल प्रबंधकों (डीआरएम) और दक्षिण पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान महाप्रबंधक ने जोन के लिए अपनी प्राथमिकताओं को रेखांकित किया। इनमें सुरक्षा उपाय-उच्चतम सुरक्षा मानकों को सुनिश्चित करना और महत्वपूर्ण क्षेत्रों में कवच का त्वरित कार्यान्वयन। यात्री सुविधा- डिजिटल समाधानों और बेहतर सुविधाओं के माध्यम से यात्री अनुभव को बढ़ाना। माल लदान और आय- राजस्व को अधिकतम करने और रसद दक्षता में सुधार करने के लिए माल ढुलाई संचालन को मजबूत करना। बुनियादी ढांचे का विकास- नई रेलवे लाइन, दोहरीकरण और विद्युतीकरण सहित प्रमुख रेलवे बुनियादी ढांचा परियोजनाओं में तेजी लाना। ट्रेन कनेक्टिविटी और गति उन्नयन-यात्रियों को लाभ पहुंचाने के लिए ट्रेन सेवाओं में सुधार, कनेक्टिविटी बढ़ाना और ट्रेन की गति बढ़ाना।
मानव शक्ति प्रबंधन-परिचालन दक्षता के लिए कार्यबल उपयोग को अनुकूलित करना शामिल हैं।माथुर ने रेलवे के लक्ष्यों को प्राप्त करने में टीमवर्क और नवाचार के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने दपरे के कार्यबल के समर्पण पर विश्वास व्यक्त किया और सभी अधिकारियों से परिचालन दक्षता और यात्री संतुष्टि बढ़ाने की दिशा में काम करने का आग्रह किया।
Published on:
08 Mar 2025 07:23 pm
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
