12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सामायिक के समय समभाव जरूरी

महावीर धर्मशाला में सामूहिक सामायिक का आयोजन

2 min read
Google source verification
सामायिक के समय समभाव जरूरी

सामायिक के समय समभाव जरूरी

बेंगलूरु. समस्त जैन समाज के तत्ववाधान में जैन युवा संगठन बेंगलूरु की ओर से चतुर्विध संघ स्थापना दिवस पर वी.वी.पुरम स्थित महावीर धर्मशाला में सामूहिक सामायिक दिवस का आयोजन किया गया। साध्वीवृन्द के मंगलाचरण से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। जैन युवा संगठन, सेवा ट्रस्ट के पदाधिकारी व समन्वय समिति के सदस्यों ने जैन ध्वज फहराया। संगठन के अध्यक्ष सुभाष गोटावत ने उपस्थित सभी महानुभावों का स्वागत किया। मंत्री पवन मांडोत ने संगठन के द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी दी।

IMAGE CREDIT: samayiki

समन्वय समिति के चेयरमैन रूपचन्द कुमट ने बताया कि संगठन जैन एकता के क्षेत्र में निरंतर कार्य कर रहा है। इस अवसर पर आचार्य चंद्रयश सूरीश्वर ने शासन स्थापना दिवस का महत्व बताते हुए कहा कैसे भगवान महावीर ने उपसर्ग सहते हुए कठिन साधना कर केवलज्ञान पाया एवं उनके जीवन के अन्य पहलुओं पर प्रकाश डाला। आचार्य ने संगठन के कार्यो की सराहना करते हुए आगे भी ऐसे कार्य करते रहने के लिए जैन प्रेरित किया।

मुनि उदयरत्न सूरीश्वर ने कहा शासन स्थापना दिवस जैन समाज तक सीमित न होकर पूरे विश्व में ज्यादा से ज्यादा प्रभावना हो। इसी कड़ी में साध्वी मणिप्रभा ने सामायिक का महत्व बतलाया एवं इस शासन स्थापना दिवस का महत्व का उल्लेख किया। साध्वी सुशीलाकंवर ने कहा कि सामायिक करते समय समभाव अवश्य होने चाहिए। साध्वी चैतन्यश्री ने कहा कि राग द्वेष रहित ज्ञान दर्शन चरित्र से मोक्ष का भाव रखना है। इस अवसर पर उपाध्यक्ष दिनेश खिंवेसरा ने आभार जताया। कोषाध्यक्ष नीरज कटारिया, सेवा ट्रस्ट अध्यक्ष राजेश बांठिया, समन्वय समिति से दिलीप संचेती एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे। पूर्व मंत्री मुकेश बाबेल ने कार्यक्रम का संचालन किया।