26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

होसकेरेहल्ली में विधि विधान से आईमाता तस्वीर स्थापना

शोभायात्रा ने दर्शकों का मनमोहा

2 min read
Google source verification
होसकेरेहल्ली में विधि विधान से आईमाता तस्वीर स्थापना

होसकेरेहल्ली में विधि विधान से आईमाता तस्वीर स्थापना

बेंगलूरु. सीरवी समाज हनुमंतनगर (होसकेरेहल्ली) ट्रस्ट बेंगलूरु का चार दिवसीय आई माता तस्वीर स्थापना महोत्सव शुक्रवार को सम्पन्न हो गया।
शुक्रवार को सुबह पुरानी वडेर से शोभायात्रा शुरू हुई जो दोपहर को होसकेरेहल्ली स्थित नया मंदिर पहुंची। वहां विधि विधान से नवनिर्मित मंदिर में सीरवी समाज की आराध्य देवी आई माता की तस्वीर की स्थापना की गई। इस अवसर हवन व विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। आयोजनों के लिए बढ़चढक़र बोलियां भी लगाई गईं।

सुबह पुराने मंदिर से आराध्य आईमाता की शोभायात्रा शुरू हुई। शोभायात्रा विभिन्न मार्गों से होते हुए नया मंदिर पहुंची। इस दौरान गेर मंडल अध्यक्ष जगदीश पंवार के नेतृत्व में युवाओं ने रंग बिरंगी छतरियां हाथों में लिए एवं पैरों में घुंघरू बांधकर पारंपरिक गैर नृत्य किया। बैण्ड की मधुर ध्वनियों पर थिरकते युवा, पुष्पों की सुगंध से सुवासित परिसर, सिर पर कलश रखे मंगलगान करती महिलाएं, देवी की भक्ति में लीन दिखे। महिला मंडल अध्यक्ष भंवरीदेवी के नेतृत्व में शोभायात्रा में शामिल बालिकाएं पारम्परिक वेशभूषा में सिर पर कलश धारण कर मंगल गीत गाते हुए चल रही थीं। मानो ऐसा लग रहा था कि कर्नाटक की धरा राजस्थान की छटा दिख रही थी। नया मंदिर में आयोजित हवन में समाज के सदस्यों ने हवन में आहूतियां दीं। इस अवसर पर वडेर के अध्यक्ष बींजाराम भायल, सचिव मालाराम परिहार, कोषाध्यक्ष भंवरलाल चोयल आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर बेंगलूरु अनेक वडेरों के पदाधिकारियों ने भी शिरकत की। संचालन पारसमल सोलंकी ने किया। चार दिवसीय आयोजन की शुरुआत एक मार्च को भजन संध्या से हुई थी। दूसरे दिन बालिकाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। तीसर दिन राजस्थान भजन गायक दुर्गा जसराज ने भक्ति गीत प्रस्तुत किए।