
शत्रुंजय तीर्थ का हर कण है पवित्र
मैसूरु. आचार्य विजय रत्नसेन सूरीश्वर की निश्रा में महावीर जिनालय सिद्धलिंगपुरा में महामंगलकारी उपधान तप उत्साह से प्रवर्धमान है। सुमतिनाथ जैन संगीत मंडल की ओर से भाववाही सुंदर संगीत प्रस्तुत किया गया। शत्रुंजय महातीर्थ की महत्ता बताते हुए जैनाचार्य ने कहा कि यह प्राय: शाश्वत तीर्थ है। इस तीर्थ भूमि से भूतकाल में अनंतानंत आत्माएं मोक्ष में गई हैं।
इस कारण इस तीर्थ पर विद्यमान मंदिर तो ठीक, किंतु इस तीर्थ का कण-कण भी पवित्र है। आगम शास्त्रों में उल्लेख है कि इस तीर्थ का एकबार भी स्पर्श करने वाला जीव मोक्ष में जाने की योग्यता रखता है।
पशु-पक्षी भी अगर इस तीर्थ पर आते हैं तो वे भी अल्प जन्मों में भवों के बंधनों को तोड़कर मुक्ति को प्राप्त करते हैं। मनुष्य जन्म को पाकर भी जो आत्माएं इस तीर्थ की सपर्शना से वंचित हैं, उनका तो जन्म नहीं हुआ है। वेे अब तक गर्भावास में ही हैं। अत: जीवन में अवश्य ही इस तीर्थ की यात्रा करनी चाहिए।
देवी जागरण में झूमे श्रद्धालु
बेंगलूरु. अखिल भारतीय जन सेवा संगठन ट्रस्ट का नवरात्रि महोत्सव बेाम्मसंद्रा के पास मनाया गया। भोजपुरी गायक आनंद मोहन पांडे ने देवी दुर्गा के भजनों की प्रस्तुति दी जिस पर देर रात तक भक्त झूमते रहे।
महासचिव रामजीत शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी महेन्द्र मुणोत उपस्थित हुए जिनका ट्रस्ट की ओर से सम्मान किया गया। महोत्सव के दौरान जरूरतमंद बच्चों को पाठ्य सामग्री वितरित की गई। कार्यक्रम में अध्यक्ष संजय कुमार सहित बृजेश कुमार सिंह, रंजीत गुप्ता आदि उपस्थित थे।
कित्तूर रानी चेन्नम्मा जंयती मनाई
मंड्या. जिलाधिकारी सभागार में मंगलवार को जिला पंचायत सदस्यों ने कित्तूर रानी चेन्नम्मा जंयती मनाई। अधिकारियों ने चेन्नम्मा की तस्वीर पर पुष्पहार चढ़ाकर उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर तहसीलदार कृष्ण गौड़ा, चद्रशेखर, बसुराज, भवानीशंकर, रवि गौड़ा, श्रीनिवास आदि मौजूद थे।

Published on:
25 Oct 2018 07:24 pm
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
