
जीवन में हर इंसान का अपना महत्व-साध्वी शीतलगुणाश्री
बेंगलूरु. ओकलीपुरम तुलसी एंक्लेव में विराजित साध्वी भव्यगुणाश्री व साध्वी शीतलगुणाश्री ने कहा कि अगर ग्लास दूध से भरा हुआ है तो आप उसमें और दूध नहीं डाल सकते। लेकिन आप उसमें शक्कर डालें तो शक्कर अपनी जगह बना लेती है और अपना होने का अहसास दिलाती है। उसी प्रकार अच्छे लोग हर किसी के दिल में अपनी जगह बना लेते है। साध्वी भव्यगुणाश्री ने कहा कि कपड़ों को महकाने के लिए जैसे (इत्र-परफ्यूम) लगाई जाती है उसी प्रकार जीवन को भी गुणों की खुशबू से महकाने की जरूरत है। साध्वी शीतलगुणाश्री ने कहा कि हमारे जीवन में हर इंसान का अपना महत्व होता है लेकिन हमारा अहंकार उन्हें उतना महत्व देने नहीं देता। उन्हें हम महत्व तब देते हैं। जब वे या तो हमसे दूर चले जाते हैं या फिर इस दुनिया से ही चले जाते हैं। जैसे कोई दांत टूटने पर हमारी जीभ उसको ही बार-बार टटोलती है। इसलिए हमें खुद से यह सवाल जरूर पूछते रहना चाहिए कि कहीं हम तो ऐसा खो देने के बाद ख्याल आता है कितना अनमोल था समय, वक्त और रिश्ता। इसलिए चाहे जितना उड़ो इस खुले आकाश में पर पांव हमेशा धरती पर रखना। जो लोग आपके पद, प्रतिष्ठा और पैसे से जुड़े हैं, वह लोग केवल सुख में आपके साथ खड़े रहेंगे। लेकिन जो लोग आपकी वाणी, विचार और व्यवहार से जुड़े हैं, वह लोग संकट में भी आपके लिए खड़े रहेंगे। सुनीलकुमार कुंकुलोल ने बताया कि साध्वी की निश्रा में रविवार को प्रकट प्रभावी नाकोड़ा भैरवदेव का महापूजन रमेशचंद छाजेड़, रेखा छाजेड़, हिमांशु छाजेड़ परिवार की ओर से तुलसी एंक्लेव में रखा गया है। नेमीचंद वेदमूथा ने बताया कि साध्वी शीतलगुणाश्री का वर्षीतप पारणा का ऐतिहासिक कार्यक्रम सिमंधर स्वामी राजेन्द्र सूरि जैन श्वेताम्बर ट्रस्ट मामूलपेट के तत्वावधान में 4 मई को होगा।
Published on:
13 Mar 2022 07:36 am
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
