
हर मुसीबत उपहार लेकर आती है-साध्वी शीतलगुणाश्री
बेंगलूरु. फ्रेजर टाउन में विराजित साध्वी भव्यगुणाश्री व साध्वी शीतलगुणाश्री की निश्रा में मंगलवार को पुष्प नक्षत्र के शुभ योग में श्रीयंत्र महापूजन प्रकाशबाई, तेजराज कटारिया धार्मिक पाठशाला भवन में रखा गया। पूजन का लाभ वसंतराज, पारस, प्रवीण भंसाली, सुनिल कुंकुलोल ने लिया। मोहनलाल बोहरा, मनोहरलाल गुलेच्छा, सुरेश सुराणा, विमलचंद कांठेड़, गौतमचंद कांठेड़ ने दर्शन वंदन का लाभ लिया। इस अवसर पर साध्वी शीतलगुणाश्री ने कहा कि जिंदगी एक खेल है और चुनौतियां इस खेल का अभिन्न हिस्सा हैं, जो इसको और रोमांचक बनाती हैं। कुछ लोग इस खेल को समझ नहीं पाते और वे मुसीबतों व चुनौतियों को अपना दुश्मन मान बैठते हैं, जबकि हर मुसीबत अपने साथ एक शानदार उपहार लेकर आती है। एक ऐसा उपहार, जो आपको हार बार यह विश्वास दिलाता है कि आप कुछ भी कर सकते हैं, आपके लिए नामुनकिन कुछ भी नहीं। यह उपहार व्यक्ति तभी प्राप्त कर पाता है जब वह धैर्य और साहस के साथ उस मुसीबत का सामना कर लेता है। जो लोग चुनौतियों और मुसीबतों से घबरा जाते हैं, वे इससे कभी भी आगे नहीं बढ़ पाते। अंत में साध्वी सूर्योदयाश्री के मंगलवार तडक़े देवलोकमन होने पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
Published on:
19 May 2021 12:15 pm
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
